Pappu Yadav on PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के दो दिन बाद भी कुछ उम्मीदवार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की आस लगाए बैठे हैं। इस लिस्ट में एक नाम पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव का भी शामिल है। हाल ही में नतीजों पर बयान देते हुए पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू की तुलना महात्मा गांधी से कर दी है।
बिहार की हॉट सीटों में से एक पूर्णिया लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने वाले पप्पू यादव का कहना है कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू हमेशा महात्मा गांधी के विचार पर चले हैं, ये सामाजिक न्याय की बात करते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि नीतीश जी पर देश को गर्व होगा। नीतीश और चंद्रबाबू नायडू जनता के भरोसे पर खरे उतरेंगे।
पप्पू यादव को अभी भी उम्मीद है कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू इंडिया गठबंधन को समर्थन दे सकते हैं। जिससे केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। पप्पू यादव का कहना है कि इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगी। हालांकि अगर एनडीए की सरकार बन गई तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बिल्कुल नहीं बनेंगे।
#WATCH बिहार: पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय विजयी उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा, “नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू हमेशा महात्मा गांधी के विचार पर चले हैं,ये सामाजिक न्याय की बात करते हैं। मैं उम्मीद करता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि नीतीश जी पर देश को गर्व होगा जब वह देश के… pic.twitter.com/Sq995Hi08L
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2024
बता दें कि पप्पू यादव ने पूर्णिया से इंडिया गठबंधन के खिलाफ ही चुनाव लड़ा था। इंडिया गठबंधन से टिकट की आस में उन्होंने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया। मगर इसके बावजूद आरजेडी ने पप्पू यादव की बजाए बीमा भारती को प्रत्याशी घोषित कर दिया। लिहाजा पप्पू यादव ने पूर्णिया से निर्दलीय नामांकन किया और उन्होंने बीमा भारती को 540436 वोटों से हरा दिया। अब पप्पू यादव फिर से इंडिया गठबंधन का पक्ष लेते दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि पप्पू यादव की उम्मीदों पर पहले से पानी फिर चुका है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार बनाने से इनकार कर दिया है। बीती शाम एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने भी प्रधानमंत्री मोदी को हरी झंडी दिखा दी है। इसी के साथ 10 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी एनडीए को समर्थन दे दिया है। नरेंद्र मोदी जल्द ही तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं।