Rahul Gandhi in Hain taiyyar Hum Rally : अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं और इसके लिए राजनीतिक दल अपनी कमर कस चुके हैं। कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए गुरुवार अपने 139वें स्थापना दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के नागपुर में ‘हैं तैयार हम’ रैली आयोजित की। इसमें राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। पढ़िए उनके संबोधन की पांच बड़ी बातें।
देश में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई है
राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई चल रही है। लोग समझते हैं कि यह सत्ता के लिए राजनीतिक लड़ाई है, वो है लेकिन इस लड़ाई की नींव विचारधारा है। हमारी विचारधारा यह है कि देश की कमान हिंदुस्तान की जनता के हाथ में होनी चाहिए। हम जनशक्ति की बात करते हैं।
On the 139th Foundation Day of the Indian National Congress, we reaffirm our commitment to upholding India's constitutional values.
It is our resolve to stop the BJP's assault on democracy!#HainTaiyaarHum🇮🇳 pic.twitter.com/KDHRU5k03b
---विज्ञापन---— Congress (@INCIndia) December 28, 2023
भाजपा में चलता है गुलामी की व्यवस्था
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भाजपा के एक नेता ने उनसे कहा है कि वहां गुलामी चलती है। उन्होंने कहा पहले कांग्रेस में रहे एक भाजपा नेता ने मुझसे कहा कि अधिकारियों से जो भी निर्देश मिलता है बिना सोचे वही किया जाता है। जैसा पुराने जमाने में राजा आदेश दिया करते थे वैसा ही भाजपा में होता है।
सरकार बनते ही कराएंगे जाति जनगणना
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान को केवल 90 अफसर चलाते हैं। मैंने संसद में सवाल किया कि इनमें से ओबीसी, आदिवासी और दलित वर्ग के कितने हैं? इस पर भाजपा के लोग चुप हो गए। भाजपा सरकार कहती है कि भारत में केवल एक जाति है। जैसे ही हमारी सरकार आएगी हम जाति जनगणना कराएंगे।
हिन्दुस्तान को सिर्फ 90 अफसर चलाते हैं।
मैंने संसद में पूछा- इनमें से OBC, आदिवासी और दलित वर्ग के कितने लोग हैं?
इस सवाल पर BJP के लोग चुप हो गए।
जैसे ही हम जाति जनगणना की बात करते हैं, BJP सरकार कहती है कि हिन्दुस्तान में सिर्फ एक जाति है।
जैसे ही हमारी सरकार दिल्ली में… pic.twitter.com/BbvoZok3i1
— Congress (@INCIndia) December 28, 2023
INDIA ही दे सकता है युवाओं को रोजगार
बेरोजगारी के मुद्दे पर बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश के युवाओं को रोजगार चाहिए। लेकिन मोदी सरकार ये काम नहीं कर सकती। ये काम केवल INDIA गठबंधन ही कर सकता है। इस काम के लिए हिंदुस्तान की जनता की आवाज सुननी होगी और नफरत खत्म करनी होगी जो भाजपा नहीं कर सकती।
कांग्रेस ने लोगों की मदद की, विजन दिया
कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में श्वेत क्रांति हिंदुस्तान की नारी शक्ति, हरित क्रांति देश के किसान और आईटी क्रांति हमारे युवा लेकर आए। इन सबमें कांग्रेस पार्टी ने लोगों की मदद की और एक विजन दिया। लेकिन मोदी सरकार ने 10 साल में क्या किया? आज देश के करोड़ों युवाओं की शक्ति नष्ट हो रही है।