नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) अब अंतिम पड़ाव पर है। आज इस यात्रा का 126वां दिन है। यह यात्रा 26 जनवरी जम्मू के अलग-अलग जिलों में रहेगी। यात्रा 11 राज्यों से गुजरते हुए अबतक करीब 3,500 किमी से दूरी तय कर चुकी है।
यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पहना था रेनकोट
---विज्ञापन---◆ बारिश बंद होने के बाद राहुल गांधी ने रेनकोट उतार दिया, जिसके बाद वे फिर से टी-शर्ट में दिखे @RahulGandhi pic.twitter.com/bV1fXH1rQ6
— News24 (@news24tvchannel) January 20, 2023
---विज्ञापन---
आज इस यात्रा की शुरुआत बारिश के बीच जम्मू के कठुआ से शुरू हुई है। इस यात्रा में आज पहलीवार राहुल गांधी जैकेट में दिखे। कठुआ में बारिश के चलते राहुल गांधी टी शर्ट पर जैकेट पहने नजर आए। दोपहर 12.45 मिनट पर भारत जोडो यात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।
और पढ़िए – कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा ऐलान, किसानों की हो गई बल्ले-बल्ले
LIVE: #BharatJodoYatra resumes from Kathua, J&K. https://t.co/DTgW0n8gI7
— Congress (@INCIndia) January 20, 2023
बारिश के बीच आज इस यात्रा में शिवसेना के सांसद संजय राउत भी यात्रा में शामिल हुए। इससे पहले गुरुवार को यह यात्रा कठुआ के लखनपुर बार्डर से जम्मू में प्रवेश की। इस दौरान फरूख अब्दुल्ला ने राहुल की यात्रा का जम्मू में गर्मजोशी से स्वागत किया।
और पढ़िए – तेलंगाना CM KCR का बड़ा ऐलान, सत्ता में आने पर देशभर के किसानों को मिलेगी फ्री बिजली
#BharatJodoYatra का उम्मीदों भरा सफ़र कई राज्यों में मोहब्बत बांटता हुआ जम्मू कश्मीर की सरजमीं पर पहुंच चुका है।
हवाएं बदली, फिजाएं बदली लेकिन हमने रुकना नहीं सीखा…इन वादियों में मोहब्बत की दुकान जो खोलनी थी।
यही इरादा लिए आज यह सफ़र हटली मोड़ चौक से शुरू होगा। pic.twitter.com/KaYEjRNDib
— Congress (@INCIndia) January 20, 2023
आपको बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली रही यात्रा में भीड़ उमड़ रही है। उनकी भारत जोड़ो यात्रा को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। यात्रा जिस क्षेत्र से गुजरती है वहां के लोग पारंपरिक वेशभूषा में राहुल गांधी और यात्रा का स्वागत कर रहे हैं। लोग उन्हें प्रामाणिक संस्कृति दिखाते हुए गर्मजोशी से उनका स्वागत करते हैं। हर दिन बड़ी संख्या में लोग इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं।
गौरतलब है कि Rahul Gandhi की अगुवाई में कांग्रेस की इस में भारी तादाद में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक हिस्सा ले रहे हैं। राहुल गांधी पैदल यात्रा करके पूरे देश में अलग संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं। इस पदयात्रा को लेकर राहुल गांधी का कहना है कि यात्रा से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। जो चीजें हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर या गाड़ी में यात्रा करते समय नहीं समझी जा सकतीं। किसानों से हाथ मिलाने के बाद ही कोई समझ पाता है कि वे क्या कर रहे हैं। यह हेलीकॉप्टर से नहीं सीखा जा सकता है।
राहुल गांधी ने Bharat Jodo Yatra को अपने लिए तपस्या बताते हुए कहा कि उनका मकसद लोगों से जुड़कर उनकी समस्याओं को समझना था और इस यात्रा के जरिए उनका यह मकसद पूरा हो रहा है। इस यात्रा में राहुल गांधी बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहे हैं।
और पढ़िए – रोजगार मेला हमारे सुशासन की पहचान, ये हमारी प्रतिबद्धता का वसीयतनामा भी है
कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा का जम्मू-कश्मीर में होगा समापन
गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू हुई थी जो कि अब तक 11 राज्य तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब को कवर कर चुकी है। कांग्रेस की 3750 किमी की भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों से गुजरेगी। यह दक्षिण में कन्याकुमारी से उत्तर में कश्मीर तक 3,750 किमी का सफर पूरा करेगी। यह यात्रा 26 जनवरी को जम्मू कश्मीर में समाप्त होगी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें