---विज्ञापन---

Rozgar Mela: PM मोदी बोले- रोजगार मेला हमारे सुशासन की पहचान, ये हमारी प्रतिबद्धता का वसीयतनामा भी है

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले के तहत शुक्रवार को 71 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि रोजगार मेला हमारे सुशासन की पहचान बन गया है। यह हमारे वादों को निभाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का वसीयतनामा भी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक समय […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 20, 2023 11:43
Share :
Rozgar Mela

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले के तहत शुक्रवार को 71 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि रोजगार मेला हमारे सुशासन की पहचान बन गया है। यह हमारे वादों को निभाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का वसीयतनामा भी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक समय था जब विभिन्न कारणों से नियमित पदोन्नति भी बाधित होती थी। केंद्र सरकार की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव हुए हैं। अब, केंद्र सरकार में भर्ती प्रक्रिया अधिक समयबद्ध और सुव्यवस्थित है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को आज नियुक्ति पत्र मिला है, उनके लिए यह जीवन की एक नई यात्रा है। सरकार का अहम हिस्सा होने के नाते आप विकसित भारत की यात्रा के सक्रिय भागीदार होंगे।

---विज्ञापन---

नए जोश से हुई है साल 2023 की शुरुआत: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि साल 2023 की शुरुआत नई जोश से हुई है। यह रोजगार मेला (Rozgar Mela) देश के 71,000 से अधिक परिवारों के लिए खुशियां लेकर आया है। यह रोज़गार मेला न केवल सफल उम्मीदवारों और उनके परिवारों के लिए खुशी का स्रोत रहा है, बल्कि करोड़ों अन्य परिवारों के लिए जोश और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि सभी भाजपा और एनडीए शासित राज्यों में रोज़गार मेले आयोजित किए जाते रहे हैं। कल ही असम ने इसका आयोजन किया था। अन्य राज्य भी जल्द ही ऐसा ही करने जा रहे हैं। हम जिसके लिए संकल्प करते हैं, हम पूरा करते हैं। आज लोग न केवल इसलिए खुश हैं क्योंकि उन्हें रोजगार मिल रहा है, बल्कि इसलिए भी कि वे अत्यधिक पारदर्शी प्रक्रियाओं के साथ रोजगार प्राप्त कर रहे हैं।

पीएम बोले- विकसित भारत में आपकी सक्रिय भागीदारी रहेगी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि व्यापार-कारोबार की दुनिया में कहा जाता है कि Consumer is always right. वैसे ही शासन व्यवस्था में हमारा मंत्र होना चाहिए Citizen is Always right। आज जिन्हें नियुक्ति पत्र मिला है उनके लिए ये जीवन का नया सफर है। सरकार का अहम हिस्सा होने के नाते ‘विकसित भारत’ में आपकी सक्रिय भागीदारी रहेगी और विशेष जिम्मेदारी रहेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि Self learning through technology ये आज की पीढ़ी को मिला हुआ अवसर है, इसे जाने मत देना। जीवन में लगातार सीखते रहने की ललक ही हम सब को आगे बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि आज भारत के छोटे-छोटे शहरों में लोग जिस तरह स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं, वह नई पीढ़ी के लिए आकर्षण और आत्मविश्वास का केंद्र बना हुआ है। स्टार्टअप की सफलता ने दुनिया भर में युवा शक्ति के सामर्थ्य की नई पहचान बनाई है।

इन विभागों में हुई हैं नियुक्तियां

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, टेक्नीशियन, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की गई हैं।

जानकारी के मुताबिक, विभिन्न केंद्रीय मंत्री ‘रोजगार मेला’ के तहत युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए जनवरी में विभिन्न राज्यों का दौरा करेंगे। मेले में कुल 45 मंत्री हिस्सा लेंगे जिनमें धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, हरदीप पुरी, अनुराग ठाकुर और अन्य वरिष्ठ मंत्री शामिल हैं।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 20, 2023 11:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें