Budget Session: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सुबह 11 बजे संसद में भाग लेंगे। उनकी पार्टी के सांसद द्वारा एक ट्वीट में यह बात कही गई। कांग्रेस के लोकसभा सचेतक मणिकम टैगोर ने ट्वीट किया, ‘आज सुबह 11 बजे संसद में…वहां मिलते हैं अनुराग और स्मृति।’ कांग्रेस नेता के ट्वीट में केंद्रीय मंत्रियों अनुराग ठाकुर और स्मृति ईरानी का नाम है। इनके द्वारा यूनाइटेड किंगडम में टिप्पणी के लिए राहुल गांधी से माफी मांगने के लिए कहा जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बीते दिन एक ब्रीफिंग में कहा, ‘श्री गांधी, भारत का लोकतंत्र खतरे में नहीं है, लेकिन विदेशों में उन्होंने (राहुल ने) जिस तरह का ‘व्यवहार’ किया, उससे उन्होंने विपक्षी पार्टी को ‘राजनीतिक तबाही’ की ओर धकेल दिया है।
Today 11 am in Parliament…
See you there Anurag & Smirti . 💪🏻 pic.twitter.com/LJ8JSxyRLh
---विज्ञापन---— Manickam Tagore .B🇮🇳மாணிக்கம் தாகூர்.ப (@manickamtagore) March 15, 2023
उनके कैबिनेट सहयोगी अनुराग ठाकुर ने भी कांग्रेस नेता पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा, ‘वह (गांधी) विदेशी दोस्तों, विदेशी अखबारों और चैनलों, विदेशी धरती से चाहे कितनी भी मदद मांग लें, विदेशी कभी भी भारत पर हावी नहीं हो सकते। आपको यहां मतदान करना है, इंग्लैंड या अमेरिका में नहीं।’
मंत्री ने कहा, ‘राहुल गांधी को कैंब्रिज का रोना और लंदन का झूठ बंद करना चाहिए और संसद में वापस आना चाहिए और संसद से माफी मांगनी चाहिए।’
कांग्रेस ने क्या कहा?
हालांकि, कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘संसद को नहीं चलने देना और अडानी मामले में जेपीसी जांच की हमारी मांग को नजरअंदाज करना उनकी साजिश है। वे बेरोजगारी और मुद्रास्फीति के मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं। इससे पहले कई मौकों पर मोदी जी विदेशों में भारत के खिलाफ बोल चुके हैं। माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है।’