---विज्ञापन---

देश

भूपेश बघेल ने पंजाब के वरिष्ठ नेताओं की बुलाई बैठक, ‘मिशन 2027’ की तय होगी रणनीति

पंजाब कांग्रेस प्रभारी ने बूथ स्तरीय टीमों को मजबूत करने और मतदाता सूचियों में कथित हेराफेरी की निगरानी को लेकर रणनीति बनाने के लिए 13 मार्च को राज्य के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है। नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल समेत कई नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 12, 2025 19:40
Punjab Congress in-charge Bhupesh Baghel
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल।

विशाल अंग्रीश, चंडीगढ़।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल को आम आदमी पार्टी शासित पंजाब का प्रभारी बनाया गया है। पंजाब कांग्रेस को हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी की हार के बाद 2027 में सत्ता में वापसी की उम्मीद जगी है। पंजाब कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक गुरुवार यानी कल दिल्ली में होने जा रही है। यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। यह पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल की दूसरी बैठक है, जिसमें पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। यह बैठक कांग्रेस के नए बने AICC हेडक्वार्टर में सुबह 10 बजे होगी। इस बैठक में पंजाब में कांग्रेस की स्थिति समेत कई अन्य मुद्दों पर गहन चर्चा होने वाली है।

---विज्ञापन---

बाजवा, भट्ठल समेत कई नेता दिल्ली पहुंचे

बैठक के लिए पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल, पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शमशेर सिंह ढुलो, पंजाब विधानसभा के पूर्व स्पीकर राणा केपी और पूर्व मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा आदि नेता दिल्ली पहुंच गए हैं, जबकि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग और राजस्थान कांग्रेस के इंचार्ज और सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं।

भूपेश बघेल ने पंजाब-चंडीगढ़ का किया था दौरा

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी बनने के बाद भूपेश बघेल पंजाब और चंडीगढ़ आए थे, जहां उन्होंने पंजाब के वरिष्ठ नेतृत्व और अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात कर पार्टी की ताजा स्थिति की जानकारी हासिल की थी। उस दौरान उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेतृत्व के विचारों और समस्याओं पर भी चर्चा की थी। इसके बाद बघेल ने पार्टी आलाकमान को इसकी जानकारी दी थी।

---विज्ञापन---

बैठक में मिशन 2027 पर चर्चा

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में मिशन 2027 को लेकर अहम मुद्दों ओर पंजाब की ग्राउंड स्थिति पर भी नेताओं की राय ली जाएगी ताकि अगली रणनीति पर पार्टी हाइकमान काम कर सकें। साथ ही पंजाब में कांग्रेस नेताओं की आपसी गुटबाजी खत्म करने के सख्त निर्देश जारी किए जाने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, अब पार्टी हाइकमान ने साफ संदेश दिया है कि पार्टी में वरिष्ठता और योग्यता के हिसाब से काम होगा।

‘दो-मुंहे नेताओं से नाराज हैं राहुल गांधी’

गौरतलब है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी ने गुजरात में एक समागम में कहा था कि उनकी पार्टी के कुछ नेता भाजपा से मिले हुए हैं, जिनको बाहर का रास्ता दिखाने की जरूरत पड़ी तो बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा था कि अब वरिष्ठता और मेरिट के आधार पर ही काम होगा। इसे लेकर पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल ओर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शमशेर सिंह ढुलो ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से नहीं बल्कि दो-मुंहे नेताओं से नाराज हैं।

‘दोहरे चरित्र वाले नेताओं से पार्टी को नुकसान’

उन्होंने कहा कि अब यह रिवाज बन गया है कि कई लोग दोनों तरफ पैर रखते हैं, लेकिन अब पार्टी को साफ करना बहुत जरूरी हो गया है। भट्टल ने कहा कि राहुल गांधी ने आगे बढ़कर पार्टी का नेतृत्व किया और कड़ी मेहनत की है और अब भी कर रहे है। उन्होंने कहा कि कई नेता अपने गुट के लोगों को कागजी नेता बनाकर आगे बढ़ाने में लगे रहते हैं, जिससे नेता तो मजबूत हो जाते हैं, लेकिन पार्टी कमजोर हो जाती है। भट्टल ने कहा कि राजीव गांधी और स्व. इंदिरा गांधी के पास रिपोर्ट होती थी कि कौन सा नेता क्या कर रहा है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा बहुत मजबूत है और पार्टी एकजुट होकर आगे भी बढ़ रही है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बहुत मेहनत कर रहे हैं। लेकिन, इसके बावजूद पार्टी में ऐसे दोहरे चरित्र वाले नेताओं की साजिशों से पार्टी को नुकसान हो रहा है।

‘मिशन 2027 सफलतापूर्वक पूरा करेंगे’

वहीं, भट्ठल ओर ढुलो ने कहा है कि पंजाब में भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में सारी कांग्रेस एक होकर मिशन 2027 में कांग्रेस की सरकार बनाएगी, पार्टी हाईकमान की तरफ से जो भी ड्यूटी मिलेगी वह उसको खुशी-खुशी पूरा करेंगे। पंजाब में भाजपा ओर आम आदमी पार्टी चाहे कांग्रेस को कितना भी दबाने की कोशिश कर ले, एजेंसियो और पुलिस का उपयोग कर ले, लेकिन पंजाब कांग्रेस के नेता ओर कार्यकर्ता न झुकेंगे न टूटेंगे बल्कि दृढ़ इरादे से आगे बढ़ेंगे और मिशन 2027 सफलतापूर्वक पूरा करेंगे।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 12, 2025 07:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें