Priyanka Gandhi on WFI Body Suspension : केंद्र सरकार ने रविवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की नवगठित समिति को निलंबित करने का ऐलान किया था। अब इसे लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया है कि सरकार इसे लेकर फर्जी खबरें फैला रही है। केवल इसकी गतिविधियों को रोका गया है ताकि भ्रम फैलाकर आरोपी को बचाया जा सके।
गांधी ने एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि रेसलिंग एसोसिएशन को भंग करने को लेकर भाजपा सरकार गलत खबरें प्रसारित कर रही है। रेसलिंग एसोसिएशन को भंग नहीं किया गया है केविल इसकी गतिविधियों पर रोक लगाई गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा करके सरकार आरोपी को बचाना चाहती है।
https://twitter.com/priyankagandhi/status/1739251554333700134
कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि एक पीड़ित महिला की आवाज दबाने के लिए क्या कोई इस स्तर तक जा सकता है? जब देश को गर्व का अनुभव कराने वाले प्रसिद्ध खिलाड़ियों ने भाजपा के एक सांसद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया तब सरकार आरोपी के साथ खड़ी थी। पीड़िता को प्रताड़ित किया गया और आरोपी को ईनाम मिला।
इससे पहले प्रियंका गांधी ने आज साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया से भी मुलाकात की थी और कहा था कि मैं अन्याय की लड़ाई में आपके साथ खड़ी हूं।
सरकार पर लगाया आरोपियों को बचाने का आरोप
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री यह बात सुनेंगे भी नहीं। गृह मंत्री (अमित शाह) अपने उस आश्वासन को भी भूल चुके हैं जो उन्होंने महिला पहलवानों को उनका आंदोलन समाप्त करने के लिए दिया था। जब ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास ले लिया और बाकी खिलाड़ियों ने अपने मेडल वापस करने शुरू कर दिए तो सरकार अफवाहें फैलाने लगी।
प्रियंका गांधी ने कहा कि जब भी किसी महिला को प्रताड़ित किया जाता है तो सरकार पूरी ताकत से आरोपी को बचाने में लग जाती है। आज हर क्षेत्र में महिलाओं की लीडरशिप की बात हो रही है लेकिन सत्ता में बैठे लोग महिलाओं को दबाने में और उन्हें हतोत्साहित करने का काम कर रहे हैं। इस देश के लोग व महिलाएं यह सब देख रही हैं और आने वाले समय में इसका भरपूर जवाब देंगी।