---विज्ञापन---

‘आमदनी घटी, कर्जदार बढ़े’, गोल्ड लोन को लेकर प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला

Priyanka Gandhi Attack Modi Government : कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद लगातार नौकरियां घटीं, जोकि अब भी जारी है।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jan 2, 2025 19:14
Share :
Priyanka Gandhi, Wayanad Lok Sabha Seat 2024
Priyanka Gandhi (File Photo)

Priyanka Gandhi Attack Modi Government : कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में भारतीयों की आमदनी लगातार घट रही है और कर्जदारों की संख्या बढ़ रही है। जब लोग खुशहाल होते हैं, तब देश आगे बढ़ता है। इस दौरान प्रियंका गांधी ने देश के कमजोर होने की वजह बताई।

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर मोदी सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू कहते थे कि मुल्क थोड़े आदमियों के ऊंची कुर्सी पर बैठने से नहीं उठते। मुल्क उठते हैं जब करोड़ों लोग खुशहाल होते हैं और तरक्की करते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, भारतीय परिवारों की आमदनी लगातार घट रही है और कर्ज लेने वालों की संख्या बढ़ रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : बीजेपी सांसद ने प्रियंका गांधी को गिफ्ट किया बैग, ‘1984’ का जिक्र

30 फीसदी बढ़ा गोल्ड लोन डिफॉल्ट : प्रियंका गांधी

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा कि घटती आमदनी की वजह से लोन चुकाना मुश्किल हो रहा है, इसका नतीजा ये है कि मौजूदा वित्त वर्ष के शुरुआती 7 महीनों में गोल्ड लोन में 56 प्रतिशत की वृद्धि हुई, लेकिन गोल्ड लोन डिफॉल्ट 30 प्रतिशत बढ़ गया। वर्ल्ड इनक्वॉलिटी डेटाबेस के अनुसार, भाजपा राज में आर्थिक असमानता अंग्रेजी राज से भी ज्यादा बढ़ गई है। देश की आधी से ज्यादा संपत्ति पर एक प्रतिशत अमीरों का कब्जा है।

‘अप्रत्यक्ष कर ने बढ़ाई महंगाई’

प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछली आठ तिमाही से निजी खपत लगातार नीचे गिर रही है और घरेलू बचत 50 साल के निचले स्तर पर है। नोटबंदी के बाद से लगातार नौकरियां घटी हैं और यह ट्रेंड अब तक जारी है। मध्य और निम्न आय वर्ग के लोगों पर अप्रत्यक्ष कर के बोझ ने महंगाई बढ़ाई, जिसकी वजह से आम लोग अपना परिवार नहीं चला पा रहे हैं।

यह भी पढे़ं : Rahul Gandhi Vs Pratap Sarangi: प्रियंका गांधी ने घटनाक्रम को साजिश बताया, बोलीं- खड़गे जी को धक्का मारा, मैंने खुद देखा

आर्थिक कुनीतियों ने देशवासियों को किया कमजोर : कांग्रेस सांसद

वायनाड सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘सालाना दो करोड़ नौकरियां’, ‘5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी’, ‘विश्वगुरु’ और ‘नए साल के संकल्प’ जैसे जुमले तो खूब दिए, लेकिन असल में उनकी आर्थिक कुनीतियों ने करोड़ों देशवासियों को कमजोर किया है।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Jan 02, 2025 07:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें