Prime Minister Narendra Modi interacts with Asian Para Asiad Athletes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पहुंचे। उनके साथ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी थे। पीएम मोदी ने पैरा एशियन गेम्स में भारत का झंडा बुलंद करने वाले एथलीट्स से मुलाकात की। इसके बाद में उन्होंने एथलीट्स को शुभकामनाएं दी और उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए मोटिवेट किया। पीएम मोदी ने कहा कि आप भारत के बाहर थे, चीन में खेल रहे थे। मैं यहां बैठकर हर पल आपके प्रयासों और आत्मविश्वास को जी रहा था। आप सभी ने जिस तरह से देश को गौरवान्वित किया है वह बिल्कुल अभूतपूर्व है।
हर नागरिक को आपकी जीत पर गर्व
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपसे मिलने के मौके ढूंढता रहता हूं। मैं आप लोगों के बीच सिर्फ एक ही काम के लिए आया हूं और वो है आपको बधाई देने के लिए। पीएम मोदी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को आपकी जीत पर गर्व है। आप 111 पदक घर लाए हैं। 111 पदक कोई छोटी संख्या नहीं है।
#WATCH | Delhi: "…Every citizen is proud of your victory…You have brought home 111 medals. 111 medals is not a small number…," says PM Modi while interacting with Asian Para Games Athletes. pic.twitter.com/f96EuNUEBg
— ANI (@ANI) November 1, 2023
---विज्ञापन---
खेलों में आप कभी हारते नहीं
पीएम मोदी ने कहा कि आपमें से जो लोग खेलों के लिए चुने गए हैं, उनमें से कुछ जीते, कुछ ने खेलों में सीखा लेकिन कोई हारा नहीं। खेलों में, केवल दो चीजें होती हैं। या तो आप जीतते हैं या आप सीखते हैं। आप कभी नहीं हारते।
उन्होंने कहा कि हम खेल संस्कृति और खेल समाज के मामले में भारत की वृद्धि देख रहे हैं। सरकार की अप्रोच अब एथलीट सेंट्रिक है। अब खेल को एक प्रोफेशन के रूप में स्वीकारा जा रहा है। अब हम 2030 युवा ओलंपिक और 2036 ओलंपिक की मेजबानी करने की योजना बना रहे हैं।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi interacts with India's Asian Para Games contingent at Major Dhyan Chand National Stadium. pic.twitter.com/pTwSwx5yGU
— ANI (@ANI) November 1, 2023
चीन में हुए थे पैरा एशियन गेम्स
चीन के हांगझोऊ शहर में 22 से 28 अक्टूबर के बीच पैरा एशियन गेम्स हुए थे। इसमें भारतीय खिलाड़ियों ने 29 गोल्ड समेत 111 मेडल जीते थे। इससे पहले भारत ने इतने मेडल कभी नहीं जीते थे। 2018 के गेम्स में भारत को महज 72 मेडल हासिल हुए थे।
इतने मेडल भारत की झोली में आए
गोल्ड- 29
सिल्वर- 31
ब्रॉन्ज- 51
मेडल अंक तालिका में भारत 5वें नंबर पर रहा। पहले नंबर पर चीन, दूसरे नंबर ईरान, जापान तीसरे और कोरिया को चौथ पायदान मिला था।
एशियन गेम्स एथलीट्स से भी मिले थे पीएम मोदी
इससे पहले 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझोऊ शहर में एशियन गेम्स हुए थे। उस वक्त भी एथलीट्स के भारत लौटने पर पीएम मोदी ने सभी से मुलाकात की थी। एशियन गेम्स में भारत ने 102 मेडल जीते थे।
यह भी पढ़ें: AIMIM नेताओं को फंडिंग करती है BJP, तेलंगाना में बोले- राहुल गांधी, अमित शाह के दावे की खोली पोल