Odisha News: ओडिशा के बारीपदा में महाराजा श्रीराम चंद्र भांजा देव विश्वविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भाषण दे रही थी, तभी 9 मिनट के लिए बत्ती गुल हो गई। राष्ट्रपति विवि के 12वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची थी।
हालांकि, माइक सिस्टम चालू होने पर उन्होंने अपना भाषण जारी रखा। कार्यक्रम स्थल का एयर कंडीशनिंग सिस्टम भी सामान्य रूप से काम करता रहा। बताया गया है कि बत्ती गुल होने पर सभा में मौजूद लोगों ने उनको धैर्य के साथ सुना।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू दे रहीं थीं भाषण अचानक गुल हुई बिजली
ओडिशा के महाराजा श्री रामचंद्र भंजदेव विश्वविद्यालय में दे रहीं थीं भाषण pic.twitter.com/8sx4jG3x15
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) May 6, 2023
9 मिनट के लिए गए थी बिजली
कार्यक्रम के दौरान बत्ती गुल होने पर टाटा पावर नॉर्दर्न ओडिशा पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीएनओडीएल) के सीईओ, भास्कर सरकार ने बताया कि यह गड़बड़ी सुबह 11:56 बजे से दोपहर 12:05 बजे के बीच हुई। हॉल में बिजली सप्लाई में कोई व्यवधान नहीं था। जांच में सामने आया है कि गड़बड़ी बिजली के तारों में थी।
कुलपति ने खुद को जिम्मेदार ठहराते हुए माफी मांगी
इसी बीच, कुलपति एसके त्रिपाठी ने बिजली कटौती पर खेद व्यक्त करते हुए माफी मांगी है। उन्होंने इस घटना के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा है कि हम शर्मिंदा हैं। निश्चित रूप से इस घटना की जांच शुरू करेंगे। जिम्मेदार पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।