---विज्ञापन---

देश

‘देश को एकता के पथ पर ले जाएं…’, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर देशवासियों को दी बधाई

President Draupadi Murmu: नववर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने देश के नाम बधाई संदेश जारी किया।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Dec 31, 2024 20:13
President Draupadi Murmu

New Year 2025: नववर्ष की पूर्व संध्या पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि नववर्ष के शुभ अवसर पर मैं भारत और विदेशों में रहने वाले सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। नववर्ष का आगमन हमारे जीवन में नई आशाओं, सपनों और आकांक्षाओं की शुरुआत का प्रतीक है। नववर्ष का अवसर हमें अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए नए जोश के साथ आगे बढ़ने का अवसर देता है। आइए हम नववर्ष 2025 का स्वागत हर्ष और उत्साह के साथ करें। अपने समाज और राष्ट्र को एकता और उत्कृष्टता के पथ पर आगे ले जाएं।

वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी जनता को नए साल की बधाई दी है। चौधरी ने कहा कि यह साल सबके लिए अच्छा रहेगा। सरकार नए साल में 13 लाख रोजगार देगी। युवाओं को 12 लाख नौकरियां दी जाएंगी। सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि वे लोगों के स्वस्थ, सक्रिय और सुखमय जीवन की कामना करते हैं। नए साल में 10 लाख लोगों को रोजगार और 3 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिलने से उनके जीवन में खुशहाली आएगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : फर्जी पुलिसवाला बनकर किया कॉल, शख्स ने ऐसे पलट दिया गेम; वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

एनडीए सरकार इस साल अपना कार्यकाल पूरा करेगी और सभी क्षेत्रों में विकास की शानदार उपलब्धियों के साथ फिर जनता का आशीर्वाद प्राप्त करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार ने पांच साल (2020-25) में 10 लाख लोगों को नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार देने का जो लक्ष्य तय किया था, वह पूरा हो चुका है।

---विज्ञापन---

बिहार के लिए अच्छा रहेगा नया साल

चौधरी ने कहा कि सरकार चार साल में अब तक 9 लाख 6 हजार लोगों को नौकरी और लक्ष्य से 14 लाख अधिक लोगों को रोजगार दे चुकी है। अब नए लक्ष्य के अनुसार 2025 के अंत तक 12 लाख युवाओं को नौकरी और 34 लाख लोगों को रोजगार मिल जाएगा। इसलिए नया साल बिहार के लिए अच्छा रहेगा।

यह भी पढ़ें : बिजली के तार पर कपड़े सुखाते शख्स का वीडियो वायरल, बोला-करंट तो आता नहीं

First published on: Dec 31, 2024 07:39 PM

संबंधित खबरें