Pralhad Joshi On Rahul Gandhi: भाजपा के सीनियर नेता प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। जोशी ने राहुल के उस दावे पर ये टिप्पणी की जिसमें कांग्रेस नेता ने दावा किया था कि पीएम मोदी ‘मणिपुर को जलने दे रहे हैं’।
इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने लोकसभा में ‘भारत माता’ वाले अपने तंज को सही ठहराया। इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा।
संसदीय कार्यमंत्री ने ऐसा क्यों कहा?
प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ के सदस्यों ने कभी नहीं सोचा होगा कि केंद्र सरकार मणिपुर पर सदन में चर्चा के लिए तैयार होगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, अमित शाह समेत भाजपा के सीनियर नेता पहले ही कह चुके हैं कि ये संवेदनशील मुद्दा है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन राहुल गांधी ने मामले को लेकर लोकसभा में अपने भाषण में जो कहा, उसे देखकर मुझे लगता है कि उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।
Live : Press conference at end of Monsoon session 2023 https://t.co/Y29kSatjCv
---विज्ञापन---— Pralhad Joshi (Modi Ka Parivar) (@JoshiPralhad) August 11, 2023
कांग्रेस के वॉकआउट पर भी जोशी ने साधा निशाना
सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के जवाब के दौरान कांग्रेस के वॉकआउट करने पर भी प्रह्लाद जोशी ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था। कांग्रेस के वॉकआउट से कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ के सदस्यों का वॉकआउट करना उनके गैर जिम्मेदार व्यवहार को दिखाता है।
प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष के उन दावों पर भी पलटवार किया जिसमें कहा गया था कि विपक्ष ने राजनीतिक कारणों के कारण ‘दिल्ली सेवा बिल’ के अलावा किसी बिल पर चर्चा के दौरान सदन में मौजूद नहीं रहा। जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार कभी भी किसी चर्चा के किसी विधेयक को पारित नहीं कराना चाहती। उन्होंने कहा कि उच्च सदन यानी राज्यसभा में लगभग सभी विधेयक पर चर्चा हुई।
Also Read: Loan borrowers to pay more as Bank of Baroda, Canara Bank, Bank of Maharashtra hike interest rates
मानसून सत्र में क्या-क्या हुआ?
20 जुलाई से 11 अगस्त तक चले मानसून सत्र के कार्यों का ब्योरा देते हुए संसदीय कार्यमंत्री ने बताया कि लोकसभा में कुल 20 और राज्यसभा में 55 विधेयक पेश किए गए। सत्र के दौरान कुल 17 बैठकें हुईं। निचले सदन यानी लोकसभा से तीन विधेयक राज्यसभा की स्थायी समिति को भेजे गए।