सौरव कुमार, पटना: बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। रविवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार के कांग्रेस आलाकमान से बात की। उन्होंने सोनिया गांधी से फोन पर बात कर बिहार के सियासी परिदृश्य पर चर्चा की। वहीं दूसरी ओर विपक्ष में बैठी आरजेडी ने 9 अगस्त को विधायकों की बैठक बुलाई है।
#BREAKING : बिहार में होगा खेला ?
---विज्ञापन---◆9 अगस्त मंगलवार को RJD ने सभी विधायकों की बैठक बुलाई pic.twitter.com/q660vijLz5
— News24 (@news24tvchannel) August 7, 2022
---विज्ञापन---
मंगलवार को होने वाली ये बैठक राबड़ी देवी के आवास पर होगी। मंगलवार को ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के विधायक दल की बैठक होगी। दरअसल, जेडीयू के पूर्व वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह के इस्तीफा देने के बाद से सियासी हलचल तेज है। कहा जा रहा है कि बिहार की राजनीति में उथल-पुथल शुरू हो गई है।
सूत्रों के अनुसार, रविवार को नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी से बीच हुई बातचीत में बिहार के राजनीतिक परिदृश्य के साथ ही बीजेपी की मौजूदा कार्यशैली पर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है।
नीतीश कुमार के खिलाफ षड्यंत्र हो रहा था
शनिवार को जेडीयू से पूर्व वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद बिहार में हलचल तेज है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, नीतीश कुमार के खिलाफ षड्यंत्र हो रहा था। कुछ लोग जहाज को डुबाना चाहते थे, नीतीश कुमार ने समय रहते उन लोगों को पहचान लिया। आरसीपी सिंह को पार्टी से जाना ही था क्योंकि उनका तन यहां था, लेकिन मन कहीं और था।
ललन सिंह ने कहा, एक और चिराग मॉडल तैयार किया जा रहा था। हम लोगों ने समय रहते उसे खत्म कर दिया। उन्होंने कहा, सबको पता है कि षड्यंत्र कहां से हुआ। नीतीश कुमार के कद को छोटा करने की साजिश हुई।