---विज्ञापन---

देश

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर PMO में बैठक, BS-I और BS-III श्रेणी की गाड़ियों पर कार्रवाई के निर्देश

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार भी सख्त है. वहीं, आज प्रदूषण को लेकर PMO में बैठक की जा रही है. इस दौरान बैठक में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज और प्रभावी कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई, जिसमें केंद्र और संबंधित एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Nov 25, 2025 17:02

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार भी सख्त है. वहीं, आज प्रदूषण को लेकर PMO में बैठक की जा रही है. इस दौरान बैठक में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज और प्रभावी कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई, जिसमें केंद्र और संबंधित एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

इस दौरान बैठक में दिल्ली के अंदर इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाने साथ ही ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर, चार्जिंग स्टेशन और सब्सिडी से जुड़े मुद्दों पर तेजी से प्रगति सुनिश्चित की करने की बात कही गई, ताकि पारंपरिक पेट्रोल–डीजल वाहनों पर निर्भरता कम हो सके.

---विज्ञापन---

इस बैठक में पीएमओ ने गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि दिल्ली-एनसीआर में अब भी लगभग 37% वाहन BS-I और BS-III श्रेणी के हैं, जो वायु प्रदूषण में बड़ी हिस्सेदारी रखते हैं. इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

बैठक में अधिकारियों को ये निर्देश दिए गए कि ऐसे वाहनों को ट्रैक करने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाए जिससे प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर रोक लग सके. ट्रैकिंग में रियल-टाइम ट्रैकिंग, हाईटेक स्कैनर, सेंसर बेस्ड चेकिंग और एआई-समर्थित मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हो सकते हैं. यह भी तय किया गया कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- दिल्ली में प्रदूषण से मचा हड़कंप! सरकार का बड़ा फैसला, 50% कर्मचारियों के लिए WFH हुआ अनिवार्य

बैठक में ये भी कहा गया कि दिल्ली में ऐसी चीजें जिनसे लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है तो इन पर PMO खास नजर रख रहा है और आने वाले समय में और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

First published on: Nov 25, 2025 04:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.