---विज्ञापन---

देश

बारिश हुई तो कार से ही PM मोदी 65KM सफर तय कर पहुंचे मणिपुर, बोले- मैं आप लोगों के साथ खड़ा हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर का दौरा किया और 1200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी पूर्वोत्तर का समय है और मणिपुर तेजी से विकास कर रहा है. मोदी ने मणिपुर में जारी हिंसा की निंदा की और सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने मणिपुर के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और ऑपरेशन सिंदूर में वीर जवानों को याद किया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 13, 2025 17:24
Narendra Modi
मणिपुर में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के दौरे पर हैं, खराब मौसम के बावजूद वह डेढ़ घंटे का सफर सड़क मार्ग से तय कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 1200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है और 3000 करोड़ के विशेष राहत पैकेज की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने मणिपुर के स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया और कहा कि अब 21वीं सदी का यह समय नॉर्थ ईस्ट का समय है.

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का यह समय नॉर्थ ईस्ट का समय है, इसलिए भारत सरकार ने मणिपुर के विकास को निरंतर प्राथमिकता दी है. मणिपुर की विकास दर लगातार बढ़ रही है. 2014 से पहले मणिपुर की विकास दर एक प्रतिशत से भी कम थी. अब मणिपुर पहले की तुलना में कई गुना तेजी से प्रगति कर रहा है. मणिपुर में बुनियादी ढांचे के विकास का एक नया युग शुरू हुआ है. मणिपुर में सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण की गति भी कई गुना बढ़ गई है. यहां के हर गांव तक बिजली पहुंचाने के लिए भी तेज गति से काम हो रहा है.

---विज्ञापन---

‘मणिपुर को शांति और विकास के पथ पर आगे ले जाना है’

पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर में किसी भी प्रकार की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है. यह हिंसा हमारे पूर्वजों और हमारी आने वाली पीढ़ियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है. इसलिए, हमें मणिपुर को शांति और विकास के पथ पर आगे ले जाना है और यह काम हमें मिलकर करना है. हमें भारत के स्वतंत्रता संग्राम और भारत की रक्षा में मणिपुर के योगदान से प्रेरणा लेनी होगी. यह मणिपुर की ही भूमि थी, जहां आजाद हिन्द फौज ने पहली बार तिरंगा फहराया था. नेताजी सुभाष ने मणिपुर को भारत की स्वतंत्रता का प्रवेश द्वार कहा था. इस भूमि ने अनेक वीर बलिदान दिए हैं. हमारी सरकार मणिपुर के ऐसे प्रत्येक महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रही है. हमारी सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में माउंट हैरियट का नाम बदलकर माउंट मणिपुर कर दिया गया है. यह मणिपुरी स्वतंत्रता सेनानियों को भारत के 140 करोड़ देशवासियों की श्रद्धांजलि है.

‘हमारे जवानों की ताकत से घबरा गई पाकिस्तान की सेना’

उन्होंने कहा कि मणिपुर के अनेक सपूत देश के अलग-अलग हिस्सों में मां भारती की रक्षा में जुटे हुए हैं. हाल ही में, ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारतीय सेना की ताकत देखी है. हमारे जवानों ने ऐसा कहर बरपाया कि पाकिस्तानी सेना घबरा गई. भारत की इस सफलता में मणिपुर के अनेक वीर बेटे-बेटियों का पराक्रम भी शामिल है. इसी तरह मैं हमारे वीर शहीद दीपक चिंगाखम के शौर्य को भी नमन करता हूं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनके बलिदान को देश सदैव याद रखेगा. मैंने कहा था कि मणिपुरी संस्कृति के बिना भारतीय संस्कृति अधूरी है और मणिपुर के खिलाड़ियों के बिना, भारत के खेल भी अधूरे हैं. मणिपुर का युवा, तिरंगे की शान के लिए तन-मन-धन से समर्पित युवा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए नेपाल की स्थिति पर भी अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि आज, मणिपुर की इस धरती से, मैं नेपाल में अपने सहयोगियों से भी बात करूंगा. नेपाल भारत का मित्र है, घनिष्ठ मित्र है. हम साझा इतिहास से, साझा आस्था से जुड़े हैं और साथ मिलकर आगे बढ़ रहे हैं. आज देशवासियों की ओर से मैं श्रीमती सुशीला जी को नेपाल में अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर हार्दिक बधाई देता हूं. मुझे विश्वास है कि वह नेपाल में शांति, स्थिरता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगी. सुशीला जी का नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेना महिला सशक्तिकरण का एक बहुत अच्छा उदाहरण है. आज मैं नेपाल के हर उस व्यक्ति की प्रशंसा करूंगा जिसने इतने अस्थिर वातावरण में भी लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोच्च रखा है. पिछले कुछ दिनों से, नेपाल के युवाओं को नेपाल की सड़कों की सफाई और रंग-रोगन में कड़ी मेहनत करते देखा जा सकता है. मैंने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी देखी हैं. उनकी सकारात्मक सोच और सकारात्मक कार्य न केवल प्रेरणादायक हैं, बल्कि नेपाल के नए उदय का स्पष्ट संकेत भी हैं. मैं नेपाल को उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

‘भारत सरकार आपके साथ खड़ी है’-नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी चुराचांदपुर का दौरा करने के बाद इम्फाल पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न जातीय समूहों से बात की और उनसे हिंसा छोड़कर राज्य में शांति बहाल करने की दिशा में काम करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में “आशा और विश्वास” की एक नई सुबह उभर रही है.

मई 2023 में राज्य में जातीय संघर्ष छिड़ने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला दौरा है और तब से मैतेई और कुकी समुदायों के बीच कलह जारी है. चुराचांदपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि केंद्र उनके साथ खड़ा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं सभी समूहों से अपील करता हूं कि वे अपने सपनों को पूरा करने और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए शांति के मार्ग पर चलें. आज मैं वादा करता हूं कि मैं आपके साथ खड़ा हूं. भारत सरकार मणिपुर के लोगों के साथ खड़ी है.

उन्होंने कहा कि मणिपुर हमेशा से आशा की भूमि रही है लेकिन दुर्भाग्य से यह हिंसा के कठिन दौर से गुजरा है. मैंने शिविरों में रह रहे प्रभावित लोगों से मुलाकात की. उनके साथ बातचीत के बाद, मैं कह सकता हूं कि उम्मीद और विश्वास की नई सुबह मणिपुर में दस्तक दे रही है.

First published on: Sep 13, 2025 05:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.