PM Modi Uttarakhand Tour : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक दिवसीय दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने मुखवा और हर्षिल से उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने श्रद्धालुओं, पर्यटकों, कॉरपोरेट पेशेवरों और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को सर्दियों में उत्तराखंड आने का खुला निमंत्रण दिया। पीएम ने उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म को ‘घाम तापो पर्यटन’ का नाम दिया। गुरुवार को हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने पहले माणा में हुई हालिया हिमस्खलन दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसके बाद उन्होंने उत्तराखंड की गहरी आध्यात्मिक आभा और अपने भावनात्मक जुड़ाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वे खुद को धन्य मानते हैं कि उन्हें माता गंगा के शीतकालीन धाम मुखवा में आने का अवसर मिला। पीएम मोदी ने कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद ने से वह काशी तक पहुंचे हैं और अब उन्हें उत्तराखंड की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
उत्तराखंड का दशक आकार ले रहा है
पीएम मोदी ने केदारनाथ यात्रा की अपनी पिछली यादों को साझा करते हुए कहा कि जब उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए थे, तो उनके भीतर से एक आवाज आई थी कि यह दशक उत्तराखंड का होगा। उन्होंने इसे केवल एक निजी भावना नहीं, बल्कि बाबा केदारनाथ की प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा कि आज यह बात सच साबित हो रही है और उत्तराखंड नई ऊंचाइयों को छू रहा है। पीएम ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के सर्दियों के पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल की सराहना की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उत्तराखंड का पर्यटन बहुआयामी और सालभर सक्रिय रहना चाहिए। वर्तमान में अधिकतर पर्यटक मार्च से जून के बीच उत्तराखंड आते हैं जिससे सर्दियों में होटल, रिसॉर्ट और होमस्टे खाली पड़े रहते हैं और राज्य की अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि अगर भारत और दुनिया के लोग सर्दियों में उत्तराखंड आएं तो वे देवभूमि के वास्तविक दिव्य स्वरूप को देख पाएंगे और ट्रेकिंग और स्कीइंग जैसी रोमांचक गतिविधियों का आनंद भी ले सकेंगे।
सर्दियों का धार्मिक महत्व
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में सर्दियों का विशेष धार्मिक महत्व होता है। इस दौरान कई पवित्र अनुष्ठान होते हैं। मुखवा गांव में आयोजित होने वाले भव्य अनुष्ठान इसका एक प्रमुख उदाहरण है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इस पहल से लोगों को दिव्य अनुभव मिलेगा और साथ ही सालभर रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। पीएम मोदी ने केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त विकास योजनाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है। चारधाम ऑल वेदर रोड, आधुनिक एक्सप्रेसवे, रेलवे और विस्तारित हेली-सेवाएं राज्य के पर्यटन और कनेक्टिविटी को नया आयाम दे रही हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे निर्माण को मंजूरी दी है। जिससे 8-9 घंटे की पैदल यात्रा मात्र 30 मिनट में पूरी की जा सकेगी।
सीमावर्ती गांवों पर विशेष ध्यान
पीएम ने यह भी बताया कि 2014 से पहले चारधाम यात्रा में केवल 18 लाख श्रद्धालु आते थे, जबकि अब यह संख्या 50 लाख से अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। नेलांग और जादुंग जैसे गांव जो 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद वीरान हो गए थे अब पुनर्वासित किए जा रहे हैं। इसके अलावा तिम्मरसैंण, महादेवसैंण, माणा और जादुंग में भी पर्यटन सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।
‘घाम तापो पर्यटन’ को दिया बढ़ावा
पीएम ने पूरे देश के विशेष रूप से युवाओं से आह्वान किया कि वे सर्दियों में उत्तराखंड आएं। उन्होंने कहा कि जब अधिकांश मैदानी इलाकों में घना कोहरा होता है, तब उत्तराखंड की पहाड़ियां सुनहरी धूप में नहाई रहती हैं, जिसे गढ़वाली में ‘घाम तापो पर्यटन’ कहा जाता है। पीएम ने कॉरपोरेट कंपनियों से आग्रह किया कि वे अपनी बैठकें, कॉन्फ्रेंस और सेमिनार उत्तराखंड में आयोजित करें। उन्होंने कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों से भी आग्रह किया कि वे अपनी विंटर ट्रिप उत्तराखंड में प्लान करें। पीएम ने कहा कि भारत का वेडिंग इंडस्ट्री अरबों डॉलर की है और उत्तराखंड इसमें प्रमुख भूमिका निभा सकता है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से भी अपील की कि वे उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में शूटिंग करें, क्योंकि यह पहले ही सबसे फिल्म-फ्रेंडली राज्य के रूप में सम्मानित किया जा चुका है। सरकार इस दिशा में विशेष सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया आभार
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए उत्तराखंड की जनता की ओर से उनके प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्य ने धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को संजोने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, जी-20 बैठकों, समान नागरिक संहिता कानून के क्रियान्वयन और 38वें राष्ट्रीय खेलों की भव्य मेजबानी में पीएम का योगदान सराहनीय है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह और विधायक सुरेश चौहान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।