PM Narendra Modi extends countrymen greetings Dhanteras: धनतेरस की सही तिथि को लेकर इस बार कोई कंफ्यूजन नहीं है। सभी ज्योतिर्विद और पंचांगों के मुताबिक, 10 नवंबर यानी आज धनतेरस का त्योहार है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान धन्वंतरि के आशीर्वाद से आप सभी सदैव स्वस्थ, समृद्ध और प्रसन्न रहें, ताकि विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा मिलती रहे।
धनतेरस पर की जाती है खरीदारी
पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट कर लिखा कि देश में मेरे परिवार के सभी सदस्यों को स्वास्थ्य और समृद्धि के प्रतीक धनतेरस के शुभ त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान धन्वंतरि के आशीर्वाद से आप सभी सदैव स्वस्थ, समृद्ध और प्रसन्न रहें, ताकि विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा मिलती रहे। बता दें कि धनतेरस के दिन कुबेर देव और मां लक्ष्मी की पूजा के अलावा खरीदारी भी की जाती है। पौराणिक मान्यता है कि धनतेरस पर कुबेर देव के संग-संग मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन की स्थिरता बनी रहती है।
देश के मेरे सभी परिवारजनों को आरोग्य एवं सुख-समृद्धि के प्रतीक पर्व धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि भगवान धन्वंतरि की कृपा से आप सभी सदैव स्वस्थ, संपन्न और प्रसन्न रहें, जिससे विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा मिलती रहे।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Dhanteras 2023: मां लक्ष्मी को बेहद पसंद हैं 5 चीजें, धनतेरस पर इन्हें घर लाने से बढ़ेगी सुख-समृद्धि
धनतेरस प्रमुख हिंदू त्योहारों में से एक है, जिसे पूरे देश में बेहद खुशी और उत्साह के साथ मनाया जाता है। धनतेरस, सिद्धि विनायक गणेश, धन की देवी महालक्ष्मी और कुबेर की पूजा के लिए समर्पित है, जो नई खरीदारी के लिए एक शुभ दिन है। इस दिन सोने और चांदी के आभूषण, बर्तन, बरतन, वाहन, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य चीजों की पर्याप्त बिक्री देखी जाती है। गौरतलब है कि झाड़ू की खरीदारी विशेष रूप से शुभ मानी जाती है।
धनतेरस पूजन के लिए शुभ मुहूर्त
धनतेरस पूजन के लिए शुभ मुहूर्त शाम को 5.47 बजे से लेकर 7.43 बजे तक है। ऐसे में शुभ मुहूर्त की इस अवधि में भी पूजा कर लेना अच्छा रहेगा। क्योंकि शुभ समय में किए गए कार्यों का फल भी शुभ-मंगल ही प्राप्त होता है। इसके अलावा प्रदोष काल शाम 5 बजकर 30 मिनट से रात 8 बजकर 08 मिनट तक रहेगा।
ये भी पढ़ें: Dhanteras 2023: धनतेरस आज, नोट करें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त और सही विधि