प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत मंडपम में आयोजित India@2047 समिट को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट में वक्फ कानून से लेकर पाकिस्तान को पानी दिए जाने तक हर विषय पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि दशकों तक हमारी नदियों के पानी को तनाव और झगड़े का मुद्दा बनाकर रखा गया था। हमारी सरकार ने राज्य सरकारों के साथ मिलकर नदियों को जोड़ने का एक महाअभियान शुरू किया है। इससे लाखों किसानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि आजकल मीडिया में पानी को लेकर बहुत बातें चल रही हैं।
क्या कहा पीएम मोदी ने?
एबीपी न्यूज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि ‘पहले भारत के हक का पानी भी बाहर जा रहा था। अब भारत का पानी भारत के हक में बहेगा, भारत के हक में रुकेगा और भारत के ही काम आएगा।’ पीएम ने यह बात सिंधु जल समझौते के संदर्भ में कही। दरअसल, पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते को स्थगित करने के अलावा कई कड़े फैसले लिए हैं।
#WATCH | Delhi | Speaking at the ABP News event, Prime Minister Narendra Modi says, “Pehle Bharat ke haq ka paani bhi bahar ja raha tha…ab Bharat ka paani, Bharat ke haq me bahega, Bharat ke haq mai rukega aur Bharat ke hi kaam aayega…”
(Source: DD News) pic.twitter.com/Erg8BLj4GC
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 6, 2025
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें:-
भारत-UK फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हुआ फाइनल: पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बड़ी जानकारी साझा की। पीएम मोदी ने कहा, ‘आज भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है, कुछ देर पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से बात हुई, मुझे यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेज फाइनल हो गया है।’ उन्होंने कहा कि दो ओपन मार्केट के बीच दोनों देशों के विकास में एक नया अध्याय जुड़ेगा। इसके साथ ही भारत में पारिस्थितिकी गतिविधि (Eco Activity) को बूस्ट मिलेगा और नए अवसरों के रास्ते खुलेंगे।
रिफॉर्म: पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में बहुत दशकों तक विपरित धारा बही और इसका नुकसान हुआ। पहले कोई भी बहुत बड़ा फैसला लेने से पहले सोचा जाता था कि वोट मिलेगा कि नहीं, दुनिया क्या सोचेगी? इसके कारण बड़े रिफॉर्म टलते जाते थे। देश तभी आगे बढ़ता है जब देश प्रथम की भावना से काम किया जाए और आज हम इसका परिणाम देख रहे हैं। इस सरकार ने राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण ऐसे निर्णय लिए हैं जो लंबे समय से लटके-भटके थे।
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर: पीएम मोदी ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमारे पीएम ने माना था एक रुपये में 15 पैसा जनता तक पहुंचता था। अगर दिल्ली से 1 रुपये निकले तो पूरा पैसा लाभार्थियों को मिले। इसके लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) शुरू किया। उन्होंने कहा कि इस देश में 10 करोड़ ऐसे लाभार्थी थे, जिनका जन्म ही नहीं हुआ था। हमारी सरकार ने 10 करोड़ नामों को हटाया और पूरा का पूरा पैसा DBT के माध्यम से लाभार्थियों तक पहुंचाया।
OROP, वक्फ और ट्रिपल तलाक: नरेंद्र मोदी ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन अनेक दशकों तक नहीं हुआ, हमारी सरकार ने आते ही इसे लागू किया। महिला आरक्षण, तीन तलाक और वक्फ कानून जैसे कई फैसले हैं, जिनके जरिए हमारी सरकार ने बड़े रिफॉर्म किए। मुस्लिम महिलाओं के हित में हमारी सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया। वक्फ कानून में संशोधन किए, जो गरीब मुसलमानों पसमांदा मुसलमानों के काम आएगा।
बैंकिंग सिस्टम मजबूत किया: 2014 से पहले हमारे बैंक बर्बाद होने की कगार पर थे। आज भारत का बैंकिंग सेक्टर दुनिया के सबसे मजबूत सिस्टम में से एक है। रिकॉर्ड फायदे में है। जमा करने वालों को इसका फायदा है। हमारी सरकार ने बैंकिंग में रिफॉर्म किए। छोटी बैंक का मर्जर किया। एअर इंडिया डूब रही थी। देश के हजारों करोड़ रुपये डूब रहे थे। हमारी सरकारी ने एअर इंडिया को बचाया।
आत्मनिर्भर भारत: पीएम मोदी ने कहा कि 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य के साथ एक और अभियान की पार्टनरशिप है। वो अभियान है- आत्मनिर्भर भारत। हमें बताया जाता था कि भारत मेकर नहीं सिर्फ एक मार्केट है, लेकिन अब ये टैग हट रहा है। आज भारत दुनिया का एक बड़ा मैन्युफेक्चर बन रहा है। भारत के डिफेंस प्रोडक्ट 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट हो रहे हैं। देश के पास INS विक्रांत, INS सूरत जैसे अनेक युद्धपोत हैं। इन्हें भारत ने अपनी क्षमता से बनाया है। आज भारत अनेक सेक्टर में ऐसे काम कर रहा है, जो पहले कभी हमारी ताकत नहीं रहे हैं।