राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हम 'नागरिक देवो भव' के मंत्र पर चलते हुए आगे बढ़ रहे हैं और इसका प्रतिबिंब हमें अगली पीढ़ी के GST सुधारों में दिखाई दे रहा है। अगर आयकर छूट और GST छूट को मिला दें, तो एक साल में लिए गए फैसलों से देश के लोगों को ढाई लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा की बचत होगी और इसलिए मैं कहता हूं, ये बचत उत्सव है।"
#watch | Prime Minister Narendra Modi says, "...We are moving forward by following the mantra of 'Nagrik Devo Bhava' and we can see its reflection in the next generation's GST reforms. If we combine the income tax exemption and the GST exemption, the decisions made in one year… pic.twitter.com/XdkoE8YX1p
— ANI (@ANI) September 21, 2025