---विज्ञापन---

देश
live

PM Modi Address To Nation LIVE Updates: पीएम मोदी बोले- शुरू हो रहा है ‘GST बचत उत्सव’, आत्मनिर्भर बनने की अपील

PM Modi To Address Nation Today Live in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित किया और नवरात्रि की बधाई देते हुए 22 सितंबर से जीएसटी रिफॉर्म की बधाई दी है. पीएम ने कहा कि मैं सभी राज्य सरकारों से आग्रह करता हूं कि आत्मनिर्भर भारत अभियान और स्वदेशी अभियान के साथ अपने राज्यों में मैन्युफैक्चरिंग को गति दें और पूरे उत्साह के साथ जुड़ें.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 21, 2025 17:30
PM MODI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi Speech Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीएसटी में किए रिफॉर्म को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने देश को नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा है कि ‘GST बचत उत्सव’ शुरू होने वाला है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से आत्मनिर्भर बनने की अपील की है और लोगों से स्वदेशी सामानों को खरीदने की बात कही है.

पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी में हुए इस बदलाव से सभी समुदाय के लोगों को फायदा होने वाला है. 99% रोजमर्रा की चीजें 5% टैक्स के दायरे में आ गई हैं, जिससे लोगों की बचत ही बचत होने वाली हैं. उन्होंने कहा कि सभी का मुंह मीठा होने वाला है. पीएम मोदी के संबोधन से जुड़े LIVE अपडेट के लिए आप यहां पढ़ सकते हैं.

---विज्ञापन---

17:33 (IST) 21 Sep 2025
PM Modi Address To Nation LIVE Updates: 'देश के लोगों को ढाई लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की बचत'- पीएम मोदी

राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हम 'नागरिक देवो भव' के मंत्र पर चलते हुए आगे बढ़ रहे हैं और इसका प्रतिबिंब हमें अगली पीढ़ी के GST सुधारों में दिखाई दे रहा है। अगर आयकर छूट और GST छूट को मिला दें, तो एक साल में लिए गए फैसलों से देश के लोगों को ढाई लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा की बचत होगी और इसलिए मैं कहता हूं, ये बचत उत्सव है।"

17:20 (IST) 21 Sep 2025
PM Modi Address To Nation LIVE Updates: पीएम मोदी बोले- सबका मुंह मीठा करने वाला उत्सव कल से शुरू

पीएम मोदी ने कहा कि MSME से बहुत अपेक्षाएं हैं. भारत में बने सामानों की गुणवत्ता पहले भी बेहतर होती थी, हमें उस गौरव को फिर से प्राप्त करना है. जो लघु उद्योग बनें, वे दुनिया में आन-बान-शान के साथ हर कसौटी पर खरे उतरें. हमें इसी लक्ष्य के साथ काम करना है. देश की स्वतंत्रता को जैसे स्वदेश के मंत्र से ताकत मिली, उसी तरह समृद्धि को भी स्वदेशी के मंत्र से ताकत मिलेगी.

जाने-अनजाने में न जाने कितने विदेशी सामान हमारी रोजमर्रा की जरूरतों में ऐसे घुल-मिल गए हैं कि हमें पता ही नहीं चलता कि वे कहां के बने हैं. हमें स्वदेशी चीज़ों पर फोकस करना है. गर्व से कहो कि हम स्वदेशी हैं और स्वदेशी बेचते हैं. अगर ऐसा हुआ तो भारत तेज़ी से विकसित होगा.

मैं सभी राज्य सरकारों से आग्रह करता हूं कि आत्मनिर्भर भारत अभियान और स्वदेशी अभियान के साथ अपने राज्यों में मैन्युफैक्चरिंग को गति दें और पूरे उत्साह के साथ जुड़ें. निवेश के लिए बेहतर माहौल बनाएं, ताकि भारत का हर राज्य विकसित हो और हमारा देश विकसित भारत बने.

17:15 (IST) 21 Sep 2025
PM Modi Address To Nation LIVE Updates: हम 'नागरिक देवो भव:' के मंत्र के साथ बढ़ रहे आगे- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि घर और गाड़ी खरीदना अब सस्ता होने वाला है. घूमना भी सस्ता हो जाएगा क्योंकि होटल के कमरों पर लगने वाले टैक्स को कम कर दिया गया है. हम 'नागरिक देवो भव:' के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं, और इसकी स्पष्ट झलक नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म में दिखाई दे रही है. हमें आत्मनिर्भरता के रस्ते पर चलना ही होगा. इसका सबसे बड़ा दायित्व हमारे MSME पर भी है.

17:12 (IST) 21 Sep 2025
PM Modi Address To Nation LIVE Updates: 99% चीजों पर अब सिर्फ 5 प्रतिशत टैक्स - पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि जीएसटी के नए स्वरूप में अब सिर्फ 5% और 18% के ही टैक्स स्लैब होंगे. इससे खाने-पीने के सामान, दवाइयों समेत तमाम चीजें या तो सस्ती होंगी या फिर उन पर सिर्फ 5% टैक्स देना होगा. लगभग 99% चीजें अब 5 प्रतिशत टैक्स के दायरे में आ गई हैं. 25 करोड़ लोगों ने देश को उन्नति की दिशा में आगे बढ़ाया है और यह समूह न्यू मिडिल क्लास के रूप में बड़ी भूमिका निभा रहा है. इनके अपने सपने हैं. इस साल सरकार ने 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री करके एक बड़ा उपहार दिया है.

17:09 (IST) 21 Sep 2025
PM Modi Address To Nation LIVE Updates: क देश, एक टैक्स का सपना साकार हुआ- पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि हमने हर राज्य की शंका को दूर किया, सबका समाधान खोजा. सबको साथ में लेकर काम किया, तब जाकर इतना बड़ा रिफार्म हो पाया है. यह सरकार प्रयास का नतीजा था कि देश दर्जनों टैक्स के जाल से मुक्त हुआ और एक देश, एक टैक्स का सपना साकार हुआ.

17:07 (IST) 21 Sep 2025
PM Modi Address To Nation LIVE Updates: पीएम मोदी ने दिया एक कंपनी का उदाहरण, बताया टैक्स के जाल में कैसे फंसा था देश

पीएम ने कहा कि हर जगह टैक्स को लेकर अलग-अलग नियम थे. जब मैं प्रधानमंत्री बना था, तो एक अखबार में एक कंपनी की मुश्किलों का ज़िक्र था. कहा गया था कि अगर उस कंपनी को बेंगलुरु से हैदराबाद तक सामान भेजना हो, तो यह बहुत कठिन था. कंपनी यह पसंद करती थी कि वह अपना सामान पहले यूरोप भेजे और फिर यूरोप से हैदराबाद मंगवाए, क्योंकि यह आसान था. यह टैक्स के जंजाल की वजह से हालात ऐसे थे. लाखों कंपनियों और करोड़ों देशवासियों को टैक्स के इस जाल से हर रोज़ परेशानी होती थी.

17:05 (IST) 21 Sep 2025
PM Modi Address To Nation LIVE Updates: हर परिवार की खुशियाँ बढ़ने वाली हैं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश के तमाम वर्गों के लोगों को इस बचत उत्सव का बहुत फायदा होगा. त्योहार के इस मौसम में सबका मुंह मीठा होने वाला है. हर परिवार की खुशियाँ बढ़ने वाली हैं. मैं देश के सभी परिवारों को नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म के लिए बधाई देता हूँ. दशकों तक हमारे देश की जनता अलग-अलग टैक्स के जाल में उलझी हुई थी.

17:03 (IST) 21 Sep 2025
PM Modi Address To Nation LIVE Updates: पीएम मोदी का संबोधन शुरू, बोले- बचत उत्सव शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल से नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है. पहले ही दिन देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. 22 सितंबर को सूर्योदय के साथ ही नया जीएसटी रिफॉर्म लागू हो जाएगा. कल से "जीएसटी बचत उत्सव" शुरू होने जा रहा है. इस जीएसटी बचत उत्सव में आपको अधिक बचत मिलेगी और आप अपनी पसंद की चीजों को और आसानी से खरीद पाएंगे.

16:24 (IST) 21 Sep 2025
PM Modi Address To Nation LIVE Updates: जयराम रमेश ने पीएम पर कसा तंज

जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "जब प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करने की तैयारी कर रहे हैं, तो वाशिंगटन डीसी में उनके अच्छे दोस्त ने एक बार फिर उनका मजाक उड़ाया है और 42वीं बार दावा किया है कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को रोक दिया।

16:15 (IST) 21 Sep 2025
PM Modi Address To Nation LIVE Updates: देश को 5 बजे संबोधित करने वाले हैं पीएम मोदी, PMO ने दी जानकारी

First published on: Sep 21, 2025 04:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.