---विज्ञापन---

देश

‘हमारी एजेंसियां साजिश की तह तक जाएंगी, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा…’, दिल्ली कार ब्लास्ट पर भूटान से बोले PM मोदी

दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं। पीएम मोदी भूटान दौरे पर हैं। वहीं से उन्होंने मामले का जिक्र करते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही है। दो दिनों तक पीएम मोदी भूटान में रहेंगे। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Nov 11, 2025 12:31
दिल्ली ब्लास्ट पर पीएम मोदी।

दिल्ली में 10 नवंबर की शाम एक कार में हुए धमाके ने सभी को चौंका दिया। हादसे में अभी तक 9 लोगों की मौत हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी और लाल किला जैसे संवेदनशील इलाका होने की वजह से मामला बेहद गंभीर हो गया है। दिल्ली कार ब्लास्ट पर पीएम मोदी ने शोक जताया है। साथ ही उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। पीएम मोदी ने कहा कि घटना के पीछे षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

पीएम मोदी ने दो दिन की राजकीय यात्रा के लिए पड़ोसी देश भूटान गए हैं। 11 नवंबर को उन्होंने राजधानी थिंबू में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान भूटान-भारत के संबंधों पर बात करते हुए पीएम मोदी ने दिल्ली में कार ब्लास्ट का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं बहुत दुखी मन से यहां (भूटान) आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी को बहुत दुखी किया है। मैं प्रभावित परिवारों का दुःख समझता हूं। पूरा देश आज उनके साथ खड़ा है।

---विज्ञापन---

संबोधित करते हुए कहा कि मैं कल रात भर इस घटना की जांच कर रही सभी एजेंसियों के संपर्क में था। हमारी एजेंसियां इस साजिश की तह तक पहुंचेंगी। इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

---विज्ञापन---

गेलेफू में चेकप्वाइंट बनाने को ऐलान

पीएम मोदी ने भूटान में कहा कि मैं आज इस मंच से एक और महत्वपूर्ण घोषणा कर रहा हूं। कहा कि निकट भविष्य में भारत गेलेफू के पास एक चेकप्वाइंट चौकी भी बनाएगा ताकि आगंतुकों और निवेशकों को और अधिक सुविधा मिल सके। कहा कि भारत और भूटान की प्रगति और समृद्धि आपस में जुड़ी हुई है, और इसी भावना के साथ, पिछले साल भारत सरकार ने भूटान की पंचवर्षीय योजना के लिए 10,000 करोड़ रुपये के योगदान की घोषणा की थी। इस राशि का उपयोग सड़क से लेकर कृषि, वित्त से लेकर स्वास्थ्य सेवा तक, हर क्षेत्र में किया जा रहा है, जिससे भूटानी नागरिकों के जीवन को सुगम बनाने में मदद मिल रही है।

अतीत में, भारत ने भूटान के लोगों को आवश्यक वस्तुओं की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कई पहल की हैं, और अब यहां UPI भुगतान सुविधा का भी विस्तार हो रहा है। हम यह सुनिश्चित करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं कि भारत आने पर भूटानी नागरिकों की भी UPI तक पहुंच हो।

First published on: Nov 11, 2025 12:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.