PM Modi To Visit Sandeshkhali: पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले में आने वाला संदेशखाली गांव इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां तृणमूल कांग्रेस (TMC) के स्थानीय नेता शाहजहां शेख पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है। इस आरोप के बाद से जहां शाहजहां फरार है तो वहीं इस मामले पर राजनीति तेज हो गई है। सोमवार को महिला आयोग की टीम ने संदेशखाली का दौरा कर ममता बनर्जी का इस्तीफा मांगा। अब कहा जा रहा है कि पीएम मोदी भी जल्द ही संदेशखाली का दौरा कर सकते हैं। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने ये दावा किया है।
संदेशखाली की महिलाओं से मुलाकात कर सकते हैं पीएम मोदी
विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर 24 परगना जिले का दौरा कर संदेशखाली की महिलाओं से मुलाकात कर सकते हैं। इंडिया टुडे टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी के दौरे की तैयारी की जा रही हैं। अधिकारी ने हालांकि पीएम मोदी के दौरे की तारीख नहीं बताई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से उनकी यात्रा की तारीखों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
#WATCH | Union Minister and member of the delegation visiting Sandeshkhali, Pratima Bhaowmick says "Everything is going wrong in West Bengal…We are ashamed of the way women are treated here…Police are giving protection to the criminals and goons. We want to go to Sandeshkhali… pic.twitter.com/fG5JChVhTN
— ANI (@ANI) February 16, 2024
---विज्ञापन---
मंगलवार को संदेशखाली का दौरा करेंगे सुवेंदु अधिकारी
आपको बता दें कि सुवेंदु अधिकारी को कलकत्ता उच्च न्यायालय से संदेशखाली जाने की अनुमति मिल गई है। वह मंगलवार को संदेशखाली का दौरा करेंगे। सुवेंदु के साथ चार से पांच विधायक रहेंगे। सुवेंदु को गांव में जाने से रोकने के बाद वे कोर्ट चले गए थे। संदेशखाली मामले को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। वहीं टीएमसी ने सभी आरोपों का खंडन किया है। उसका कहना है कि ये सब लोकसभा चुनाव से पहले अशांति फैलाने के लिए किया जा रहा है।
#WATCH | Union Minister and member of the delegation visiting Sandeshkhali, Annapurna Devi says "We are here to meet the victims and to give justice to them. Today, the way police are standing here with promptness to stop us if this promptness was shown to arrest Sheikh Shahjahan… pic.twitter.com/ISvk9MQdA3
— ANI (@ANI) February 16, 2024
TMC नेता महिलाओं का यौन उत्पीड़न कर रहे थे
भाजपा नेताओं का दावा है कि TMC नेता महिलाओं का यौन उत्पीड़न कर रहे थे। उनके घरों को भी लूटा जा रहा था। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा और प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर इसकी साजिश रचने का आरोप लगाया है।
पूरा मामला तब शुरू हुआ जब ईडी की टीम गांव में टीएमसी नेता शेख शाहजहां के घर पर छापेमारी करने गई थी। ईडी की टीम पर हमला किया गया। जब शाहजहां फरार हुआ तो गांव की कई महिलाएं सामने आईं और उन्होंने शाहजहां और उसके सहयोगियों के खिलाफ यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोप लगाए। महिलाओं की शिकायत के बाद दो टीएमसी नेताओं शिबाप्रसाद हाजरा और उत्तम सरदार को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल शेख शाहजहां 45 दिनों से फरार है।
ये भी पढ़ें: राम, वाम और श्याम मिले हुए हैं… किस ओर है ममता बनर्जी का इशारा?