---विज्ञापन---

देश

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 102वें संस्करण को किया संबोधित

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 102वें संस्करण को संबोधित किया। प्रधानमंत्री का मासिक रेडियो कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रसारित हुआ। बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ने अपने 100वें एपिसोड को पूरा किया है, जो 26 अप्रैल को देश […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Jun 18, 2023 14:08
Today Headlines, Jagannath Rath Yatra, PM Modi Visit America And Egypt, Aaj ki Khabar, Today Hindi News
PM Modi

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 102वें संस्करण को संबोधित किया। प्रधानमंत्री का मासिक रेडियो कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रसारित हुआ। बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ने अपने 100वें एपिसोड को पूरा किया है, जो 26 अप्रैल को देश भर में प्रसारित किया गया था।

‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें संस्करण का 30 अप्रैल को वैश्विक प्रसारण हुआ था। इस कार्यक्रम का न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भी सीधा प्रसारण किया गया था। 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ यह कार्यक्रम महिलाओं, युवाओं और किसानों जैसे कई सामाजिक समूहों को संबोधित करते हुए सरकार के नागरिक-पहुंच कार्यक्रम का एक प्रमुख स्तंभ बन गया है और इसने सामुदायिक कार्रवाई को बढ़ावा दिया है।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने रेडियो कार्यक्रम में इन विषयों को किया शामिल

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए दुनिया की ऐसी शख्सियतों को खोजा, जिन्होंने अपने क्षेत्र में विशेष योगदान दिया, लेकिन उनके योगदान का पता नहीं चला. आज समाज में ऐसे लोगों को लोग जानते हैं और सिर्फ जानते हैं। इतना ही नहीं उनकी प्रेरणा से लोग आगे भी बढ़ रहे हैं।

इसके अलावा पीएम मोदी ने मन की बात में जलवायु परिवर्तन, कृषि, कला, संस्कृति और स्वास्थ्य सभी विषयों को शामिल किया और अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में हर बार समाज के सामने कुछ नया पेश किया ताकि समाज को उसकी जानकारी मिल सके।

---विज्ञापन---

11 विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित होती है मन की बात

बता दें कि मन की बात रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली समेत 11 विदेशी भाषाओं में किया जाता है।

लोगों के जीवन पर ‘मन की बात’ के प्रभाव के संबंध में एक अध्ययन किया गया। अध्ययन से पता चला है कि 100 करोड़ से अधिक लोग कम से कम एक बार ‘मन की बात’ से जुड़े हैं।

First published on: Jun 18, 2023 08:10 AM

संबंधित खबरें