TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

देश

पीएम मोदी ने की डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात, पुतिन के भारत दौरे के बाद दोनों नेताओं के बीच हुई अहम चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलीफोन पर बातचीत की. दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा की. साथ ही दोनों नेताओं ने व्यापार, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया.

Author Written By: Versha Singh Updated: Dec 11, 2025 20:53

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलीफोन पर बातचीत की. दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा की. साथ ही दोनों नेताओं ने व्यापार, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया. दोनों नेता साझा चुनौतियों का समाधान करने और साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए.

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच आज टेलीफोन पर हुई बातचीत-

* बातचीत में भारत-अमेरिका समग्र वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की गई.

---विज्ञापन---

* द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए साझे प्रयासों की गति बनाए रखने पर जोर दिया गया.

* महत्वपूर्ण तकनीकों, ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा और अन्य प्राथमिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई.

* क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर मिलकर काम करने और साझा चुनौतियों का समाधान खोजने पर सहमति हुई.

* दोनों नेताओं ने संपर्क बनाए रखने का आश्वासन दिया.

पीएम मोदी ने इस बारे में खुद ट्वीट कर लिखा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बहुत ही सौहार्दपूर्ण और सार्थक बातचीत हुई. हमने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की. भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे.’

खबर अपडेट की जा रही है…

First published on: Dec 11, 2025 08:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.