---विज्ञापन---

वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर पीएम मोदी की क्या है प्लानिंग? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया खुलासा

Vande Bharat Express: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्य रखा है कि वंदे भारत इस साल जून तक लगभग सभी राज्यों में पहुंच जाए। हावड़ा में न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए वैष्णव ने कहा कि वंदे मेट्रो को 100 किमी से कम की दूरी और […]

Edited By : Om Pratap | Updated: May 19, 2023 15:29
Share :
vande bharat express, ashwini vaishnaw, pm modi, narendra modi

Vande Bharat Express: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्य रखा है कि वंदे भारत इस साल जून तक लगभग सभी राज्यों में पहुंच जाए।

हावड़ा में न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए वैष्णव ने कहा कि वंदे मेट्रो को 100 किमी से कम की दूरी और यात्रियों की दैनिक यात्रा के लिए डिजाइन किया जा रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पुरी और हावड़ा के बीच ओडिशा की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Weather Update : हिट वेव के बीच आज इन 10 से ज्यादा राज्यों में होगी बारिश, जानें मौसम का ताजा अपडेट

पीएम मोदी की ओर से हरी झंडी दिखाए जाने के बाद पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा कर अश्विनी वैष्णव हावड़ा पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यात्रा बेहद आरामदायक थी और यात्रा का सबसे अच्छा हिस्सा युवाओं और यात्रियों के साथ बातचीत करना था।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी बोले- वंदे भारत देश की गति और प्रगति को दिखाती है

वहीं, पीएम मोदी ने वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई गई है जो आधुनिक और आकांक्षी भारत का प्रतीक है।

और पढ़िए – 28 मई को नए संसद भवन का होगा उद्घाटन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने PM मोदी को दिया न्योता

पीएम ने कहा, “जब भी वंदे भारत ट्रेन एक जगह से दूसरी जगह चलती है तो भारत की गति और प्रगति देखी जा सकती है।” उन्होंने कहा कि यह गति अब ओडिशा और पश्चिम बंगाल राज्यों में देखी जा सकती है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: May 19, 2023 08:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें