प्रधानमंत्री नरेंद्र ने मोदी मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा के समापन समारोह में देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर कर्तव्य पथ एक ऐतिहासिक महायज्ञ का साक्षी बन रहा है। एक तरफ हम जहां आज एक महाउत्सव का समापन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हम एक नए संकल्प का शुभारंभ भी कर रहे हैं। मेरा भारत युवा संगठन 21वीं सदी में राष्ट्र निर्माण के लिए काफी बड़ी भूमिका निभाएगा। देश के हर घर-आंगन से जो मिट्टी यहां पहुंची है, वो हमें अपने कर्तव्य भाव की याद दिलाती रहेगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता के लिए लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिबद्धता आज भी सभी का मार्गदर्शन करती है और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एक भारत, श्रेष्ठ भारत का प्रतीक है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कर्तव्य पथ ऐतिहासिक महायज्ञ का साक्षी बन रहा है। 12 मार्च 2021 को गांधी जी की प्ररेणा से साबरमती आश्रम से शुरू हुआ आजादी का अमृत महोत्सव अब 31 अक्तूबर 2023 आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर समापन का पल है। आज ये हुजूम एक नया इतिहास बन गया। जैसे दांडी यात्रा शुरू होने के बाद देशवासी उससे जुड़ते गए, वैसे ही आजादी के अमृत महोत्सव ने जनभागीदारी का ऐसा हुजूम देखा कि नया इतिहास बन गया। 75 साल की ये यात्रा समृद्ध भारत के सपने को साकार करने वाला कालखंड बन रहा है।
यह भी पढ़ें : हम फोन टैपिंग से नहीं डरते..Apple के अलर्ट मैसेज को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि आज मेरा युवा भारत संगठन, यानी MY Bharat की नींव रखी गई है। 21वीं सदी में राष्ट्र निर्माण के लिए मेरा युवा भारत संगठन, बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाला है। भारत के युवा कैसे संगठित होकर हर लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं, इसका प्रत्यक्ष उदाहरण ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान है। ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान में गांव-गांव, गली-गली से देश के युवा जुड़े।
स्मारक आने वाली पीढ़ियों को हमेशा इस ऐतिहासिक आयोजन की याद दिलाएगा
उन्होंने कहा कि इस महोत्सव का मेरी माटी मेरा देश अभियान के साथ समापन हो रहा है। आज आजादी का अमृत महोत्सव एक याद के लिए स्मारक का शिलान्यास भी हुआ है। ये स्मारक आने वाली पीढ़ियों को हमेशा इस ऐतिहासिक आयोजन की याद दिलाएगा।
यह भी पढ़ें : हम फोन टैपिंग से नहीं डरते..Apple के अलर्ट मैसेज को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना