---विज्ञापन---

हम फोन टैपिंग से नहीं डरते..Apple के अलर्ट मैसेज को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Rahul Gandhi target BJP govt over Apple warning : विपक्ष के द्वारा एप्पल की चेतावनी पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वे फोन टैपिंग से नहीं डरते।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Oct 31, 2023 19:32
Share :
Rahul Gandhi target BJP government

Rahul Gandhi target BJP govt over Apple warning : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कई विपक्षी नेताओं को राज्य प्रायोजित हमलावरों द्वारा उनके आईफोन से दूरी बनाए रखने के लिए, एप्पल की चेतावनी पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वे फोन टैपिंग से नहीं डरते।

‘हम डरने वाले नहीं हैं

राहुल गांधी ने दिल्ली में एक प्रेस सम्मलेन में कहा कि सभी विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा, हमारे ऑफिस के सभी लोगों को यह नोटिस मिला है, जिसमें केसी वेणुगोपाल, पवन खेड़ा, सीताराम येचुरी, प्रियंका चतुर्वेदी टीएस सिंह देव, महुआ मोइत्रा, राघव चड्ढा शामिल हैं। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप (फोन) जितना चाहें टैप कर सकते हैं, मुझे परवाह नहीं है। अगर तुम चाहो तो मैं अपना फोन तुम्हें दे सकता हूं, हम डरने वाले नहीं बल्कि लड़ने वाले लोग हैं।

यह भी पढ़ें- Twitter War: शिवराज बोले, कमलनाथ-दिग्विजय हैं ‘जय-वीरू’, कमलनाथ बोले- गब्बर का हिसाब करेंगे

राहुल गांधी का गंभीर आरोप

राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार की आत्मा अडानी समूह के हाथों में है। उन्होंने दावा किया कि अडानी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से ऊपर हैं। राहुल गांधी ने अपने आरोप दोहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, अडानी के लिए काम करते हैं।

बता दें कि मंगलवार को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल इंडिया (I.N.D.I.A) ब्लॉक के अन्य नेता, जिनमें कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, शशि थरूर, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कार्यालय को एप्पल की ओर से चेतावनी भरे मैसेज मिले हैं। विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार उनके फोन हैक करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने उन मैसेज के स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किए हैं, जो उन्हें सोमवार देर रात उनके फोन और ईमेल पर प्राप्त हुए थे।

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Oct 31, 2023 07:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें