नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि NCC कैडेट विशेष हैं। उन्होंने कहा, NCC कैडेट के रूप में देश के युवा एक अमृत पीढ़ी का नेतृत्व करते हैं। ये अमृत पीढ़ी आने वाले 25 वर्षों में देश को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी। दरअसल, पीएम मोदी शनिवार को दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में एनसीसी की रैली में शामिल हुए।
और पढ़िए –Punjab News: जालंधर में कांग्रेस पार्षद विक्की कालिया ने सल्फास की गोलियां खाकर किया सुसाइड
Addressing the NCC rally in Delhi. We are proud of the determination of the cadets. https://t.co/9QkgIrXELa
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2023
पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
इस दौरान NCC के 75 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने एक स्मारक सिक्का जारी किया। इससे पहले पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम मोदी ने कहा, आजादी के 75 वर्ष के इस पड़ाव में NCC भी अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इन वर्षों में NCC का जिन लोगों ने प्रतिनिधित्व किया है, जो इसका हिस्सा रहे हैं, मैं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की सराहना करता हूं।
और पढ़िए –दिल्ली की सड़कों को सुंदर और विश्वस्तरीय बनाएगी केजरीवाल सरकार, एक अप्रैल से होगा काम शुरू
एनसीसी कैडेट्स का देश के विकास में अहम योगदान
आगे पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, हमें कैडेट्स के दृढ़ संकल्प पर गर्व है। एनसीसी कैडेट्स ने बहुत प्रशंसनीय काम किया है। एनसीसी कैडेट्स का देश के विकास में अहम योगदान हैं। उन्होंने कहा, बीते एक दशक के दौरान एनसीसी में बेटियों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। मैं देख रहा था यहां जो परेड हुई उसका नेतृत्व भी बेटी ने किया।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें