---विज्ञापन---

देश

PM Modi की शेरों के बीच तस्वीरें आईं सामने, जानें गिर के जंगल में ऐसा क्या खास?

World Wildlife Day: घना जंगल, हल्की ठंडी हवा और दूर से आती शेर की गूंजती दहाड़। गिर के जंगलों में वाइल्डलाइफ का यही रोमांच हर किसी का दिल जीत लेता है। वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां सफारी का अनुभव किया, जहां उन्होंने शेरों को करीब से देखा और वन्यजीव संरक्षण का संदेश दिया।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Mar 3, 2025 11:27
PM Modi World Wildlife Day
PM Modi World Wildlife Day

World Wildlife Day: घना जंगल, ठंडी हवा और दूर से गूंजती शेर की दहाड़। इसी रोमांचक माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिर के जंगलों में एशियाई शेरों के बीच सफारी का अनुभव किया। वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे के इस खास मौके पर उन्होंने न सिर्फ इन शेरों को करीब से देखा, बल्कि वन्यजीव संरक्षण का एक मजबूत संदेश भी दिया। गिर की धरती पर उनकी यह यात्रा सिर्फ एक सफारी नहीं थी, बल्कि प्रकृति और वन्यजीवों के प्रति प्यार और जिम्मेदारी की झलक थी। आइए इस रोमांचक सफर की हर खास बात जानते हैं।

PM Modi World Wildlife Day

---विज्ञापन---

गिर जंगल में PM मोदी

वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गिर वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी में लॉयन सफारी का आनंद लिया। इस दौरान उनके साथ कुछ मंत्री और वरिष्ठ वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। गिर जंगल एशियाई शेरों का एकमात्र प्राकृतिक निवास स्थान है।

PM Modi World Wildlife Day

---विज्ञापन---

गिर जंगल की खासियत

गिर जंगल भारत के सबसे प्रसिद्ध वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी में से एक है, जहां एशियाई शेरों को संरक्षित किया जाता है। PM मोदी ने इस जंगल में वन्यजीवों को करीब से देखा और जंगल संरक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

PM Modi World Wildlife Day

सिन्ह सदन में विश्राम

गिर जंगल सफारी से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सिन्ह सदन’ नामक वन विभाग के गेस्ट हाउस में रात बिताई। यह गेस्ट हाउस जंगल सफारी के लिए आने वाले विशेष अतिथियों के लिए बनाया गया है।

PM Modi World Wildlife Day

सोमनाथ मंदिर दर्शन

गिर सफारी पर जाने से पहले PM मोदी ने प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किए। यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से पहला माना जाता है और इसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व बहुत ज्यादा है।

PM Modi World Wildlife Day

वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे पर संदेश

PM मोदी ने इस मौके पर लोगों से अपील की कि वे वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए जागरूक रहें। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “हर जीव का अपना महत्व है, हमें सभी प्रजातियों को बचाने और उनके संरक्षण के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए।”

PM Modi World Wildlife Day

वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे कब शुरू हुआ?

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 20 दिसंबर 2013 को 3 मार्च को वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया। इस दिन का उद्देश्य दुनिया में मौजूद वन्यजीवों और प्रकृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

PM Modi World Wildlife Day

नेशनल बोर्ड फॉर वाइल्डलाइफ की बैठक

गिर जंगल के मुख्यालय सासन गिर में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) की सातवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बोर्ड में देशभर के वन्यजीव विशेषज्ञ, NGO, सेना प्रमुख और राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं।

PM Modi World Wildlife Day

₹2,900 करोड़ का प्रोजेक्ट लॉयन

भारत सरकार ने एशियाई शेरों के संरक्षण के लिए ₹2,900 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। यह प्रोजेक्ट एशियाई शेरों की संख्या बढ़ाने और उनके प्राकृतिक आवास को सुरक्षित बनाने के लिए काम करेगा।

PM Modi World Wildlife Day

नई सुविधाएं

गिर में वाइल्डलाइफ संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कई नई सुविधाएं विकसित की गई हैं। इनमें वाइल्डलाइफ ट्रैकिंग के लिए हाई-टेक मॉनिटरिंग सेंटर, वन्यजीवों के इलाज के लिए अत्याधुनिक अस्पताल और राष्ट्रीय वन्यजीव रेफरल सेंटर शामिल हैं।

PM Modi World Wildlife Day

वन्यजीव बचाने का संदेश

PM मोदी ने ‘वंतारा’ केंद्र का भी दौरा किया, जहां घायल और बीमार जानवरों का इलाज और पुनर्वास किया जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए जागरूक हों और उनकी रक्षा के लिए प्रयास करें।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Mar 03, 2025 11:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें