---विज्ञापन---

देश

शरद पवार को क्यों नहीं मिला प्रधानमंत्री बनने का मौका? पीएम मोदी ने किया खुलासा

PM Modi on Sharad Pawar: पीएम नरेंद्र मोदी ने खुलासा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार को आखिर क्यों कभी प्रधानमंत्री बनने का मौका नहीं मिला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की वंशवादी राजनीति के कारण शरद पवार को प्रधानमंत्री बनने का मौका नहीं मिला। प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी ऐसे समय […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Aug 9, 2023 14:48
PM Modi revealed that Sharad Pawar didn't get a chance to become PM because...
एनसीपी चीफ शरद पवार और पीएम मोदी। -फाइल फोटो

PM Modi on Sharad Pawar: पीएम नरेंद्र मोदी ने खुलासा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार को आखिर क्यों कभी प्रधानमंत्री बनने का मौका नहीं मिला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की वंशवादी राजनीति के कारण शरद पवार को प्रधानमंत्री बनने का मौका नहीं मिला।

प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है, जब पिछले महीने अजित पवार और पार्टी के आठ अन्य विधायकों के शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए थे। अजित पवार बाद में राज्य के उपमुख्यमंत्री बने थे।

---विज्ञापन---

महीने की शुरुआत में पीएम मोदी और शरद पवार ने मंच किया था शेयर

इस महीने की शुरुआत में शरद पवार ने पुणे में तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में पीएम मोदी के साथ मंच शेयर किया था। पीएम मोदी के साथ शरद पवार की उपस्थिति ने विपक्ष के बीच हलचल पैदा कर दी थी। बता दें कि शरद पवार की एनसीपी विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ का हिस्सा है।

सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सांसदों के साथ बैठक के दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस और शरद पवार ने भाई-भतीजावाद के कारण कई प्रतिभाशाली लोगों को बढ़ावा नहीं दिया।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने उद्धव गुट वाले शिवसेना पर भी साधा निशाना

पीएम मोदी ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट वाले शिवसेना पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन नहीं तोड़ा है। पीएम मोदी ने कहा कि बिना किसी कारण के विवाद पैदा किया गया। लेकिन हमने सहन किया। कभी-कभी, हमने इसे हल्के में ले लिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक तरफ, आप सत्ता में भी रहना चाहते हैं और दूसरी तरफ, आप आलोचना भी करना चाहते हैं। ये दोनों चीजें एक साथ कैसे चल सकती हैं? पीएम ने ये बातें उस संदर्भ में कही, जब 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच तकरार बढ़ी थी।

पीएम मोदी ने कहा कि असहमति के बाद उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने भाजपा से नाता तोड़ लिया था और कांग्रेस, राकांपा के साथ मिलकर महाविकास अघाड़ी सरकार बनाई थी।

 

और पढ़िए – लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे राहुल गांधी, अमित शाह विपक्ष के आरोपों पर देंगे जवाब 

 

पीएम मोदी बोले- एनडीए गठबंधन में सभी सहयोगी महत्वपूर्ण

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनावों में जेडीयू (जनता दल (यूनाइटेड)) को बीजेपी (74) की तुलना में कम सीटें (43) मिलने के बावजूद, नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि एनडीए गठबंधन में सभी सहयोगी महत्वपूर्ण हैं और सभी लोग एक साथ रहेंगे। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि कांग्रेस की तरह भाजपा कभी अहंकारी पार्टी नहीं रही।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

First published on: Aug 09, 2023 10:33 AM

संबंधित खबरें