---विज्ञापन---

देश

Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र स्थगित, पक्ष-विपक्ष ने ली एक साथ चाय की चुस्की… क्या संदेश दे गई ये ‘चाय कैमिस्ट्री’?

संसद शीतकालीन सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गए. इस सत्र में कई अहम मुद्दों पर सत्तापक्ष और विपक्ष में जमकर हंगामा हुआ. लेकिन जैसे ही ये सत्र खत्म हुआ दोनों पक्ष एक साथ बैठकर चाय का आनंद लेते दिखाई दिए. चाय पर जारी इस कैमिस्ट्री की क्या वजह हो सकती है, देखिए इस रिपोर्ट में.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Dec 19, 2025 14:29
Parliament Winter Session
Credit: Social Media

संसद का शीतकालीन सत्र के खत्म होते ही एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर दी. तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों साथ बैठकर चाय की चुस्की ले रहे हैं. संसद में कई मुद्दों पर हुए हंगामे के बाद दोनों की कैमिस्ट्री कुछ और ही कह रही है.

पक्ष-विपक्ष ने एकसाथ उठाया चाय का लुत्फ

संसद शीतकालीन सत्र के अनिश्चितकाल तक स्थगित होने के बाद ओम बिरला के कमरे से एक तस्वीर सामने आई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रियंका गांधी साथ बैठकर चाय का लुत्फ उठा रहे हैं. इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी सांसद धर्मेंद्र यादव, एनसीपी शरद पवार गुट सुप्रिया सुले समेत कई सांसद मौजूद थे. दरअसल, राहुल गांधी ने संसद के मॉनसून सत्र के खत्म होने के बाद ओम बिरला ने ऐसी ही एक बैठक बुलाई थी, जिसमें जाने से उन्होंने साफ इंकार कर दिया था. ऐसे में चर्चा ये भी है कि प्रियंका गांधी शायद अपने भाई की उसी भूल को सुधारने के लिए बैठक का हिस्सा बनीं.

ये भी पढ़ें: लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी VB-G RAM-G बिल पास, विपक्ष ने किया वॉकआउट, आधी रात को धरने पर बैठा

प्रियंका संग मुस्कुराते नजर आए पीएम मोदी

करीब 20 मिनट तक चली इस चाय पार्टी में सियासत कम और संवाद ज्यादा दिखा. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी और प्रियंका गांधी के बीच वायनाड को लेकर सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई. इस दौरान प्रियंका के साथ बात करते हुए पीएम मोदी और राजनाथ सिंह मुस्कुराते नजर आए.

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने सांसदों की ली चुटकी

चर्चा में चाय के साथ सुझाव भी परोसे गए. कुछ सांसदों ने नए संसद भवन में एक समर्पित सेंट्रल हॉल बनाने का आग्रह किया. इस पर एक वरिष्ठ मंत्री ने याद दिलाया कि पुराने संसद भवन में भी ऐसी सुविधा थी, जिसका इस्तेमाल कम ही होता था. पीएम मोदी ने इसपर चुटकी लेते हुए कहा कि वो तो रिटायरमेंट के बाद के लिए है, अभी तो सभी सांसदों को बहुत सेवा करनी है. पीएम मोदी का जवाब सुनते ही वहां ठहाके गूंज उठे.

ये भी पढ़ें: 8 विपक्षी सांसदों पर भारी पड़ेगा VB–G RAM G Bill? कार्रवाई के लिए लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस

सत्र की अवधि भी चर्चा का विषय बनी

चाय पार्टी में संसद सत्र की अवधि भी चर्चा का विषय बनी. सांसदों ने कहा कि सत्र की अवधि को और भी बढ़ाया जा सकता था, क्योंकि देर रात कानून पारित करना आदर्श नहीं माना जाता. इस पर पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो विपक्ष के गलों पर ज्यादा जोर नहीं डालना चाहते थे. यानि इशारा साफ था कि छोटा सत्र होने से नारेबाजी भी कम हुई .

गडकरी ने प्रियंका को खिलाया भोजन

लोकसभा में प्रियंका गांधी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से नाराजगी जताते हुए कहा था कि उनके पास मिलने का समय नहीं है. जिसपर गडकरी ने कहा था कि उनके दरवाजे हमेशा प्रियंका गांधी के लिए खुले हैं. गडकरी ने उन्हें सभा खत्म होने के बाद ऑफिस में मिलने के लिए बुलाया, जहां उन्होंने प्रियंका को भोजन भी करवाया.

ये भी पढ़ें: संसद में पास हुआ SHANTI Bill, एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड को भी मिलेगा कानूनी दर्जा

सत्र में कितने विधेयक पारित हुए?

आपका बता दें कि संसद शीतकालीन सत्र में लोकसभा में इस बार कुल 15 बैठकें हुईं जो लगभाग 92 घंटे और 23 मिनट तक चलीं. सत्र के दौरान 10 सरकारी विधेयक फिर से स्थापित किए गए और कुल 8 विधेयक पारित हुए.

First published on: Dec 19, 2025 12:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.