Congress Jairam Ramesh on PM Modi Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जिरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट किया। इस पॉडकास्ट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि मैं भगवान नहीं हूं, एक इंसान ही हूं और मुझसे भी गलतियां हो सकती हैं। पीएम मोदी का यह बयान सियासी गलियारों में भी सुर्खियां बटोर रहा है। कांग्रेस पार्टी ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया है। उनका कहना है कि यह वही शख्स है, जिसने 8 महीने पहले खुद को भगवान बताया था। यह पूरी तरीके से डैमेज कंट्रोल है। पीएम मोदी का यह पॉडकास्ट शुक्रवार को रिलीज हुआ था। जयराम रमेश ने पीएम मोदी के दोनों इंटरव्यू के वीडियो भी शेयर किए हैं।
यह भी पढ़ें- 10 साल के बेटे की ‘हत्यारी’ मां किस बीमारी के पीड़ित? जानें उसके शुरुआती संकेत
This from a man who proclaimed his non-biological status just eight months back. This is clearly damage control pic.twitter.com/hBPp5QJl0Y
---विज्ञापन---— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 10, 2025
पीएम मोदी का बयान
निखिल कामथ से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री बना तो मैंने कड़ी मेहनत की। मैं अपने लिए कुछ भी कर सकता हूं। मैं भी इंसान हूं और मुझसे भी गलतियां हो सकती हैं, लेकिन मैंने कभी भी गलत इंटेशन के साथ कुछ नहीं किया। मैंने इसे ही अपनी जिंदगी का मंत्र बनाया है। गलतियां होना स्वाभाविक है। मैंने भी गलतियां की हैं। मैं भी इंसान हूं, भगवान नहीं हूं।
8 महीने पहले क्या कहा था?
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा था कि जब तक मेरी मां जिंदा थीं, मुझे लगता था कि मेरा जन्म बायोलॉजिकल तरीके से हुआ है। मगर जब वो गुजर गईं तो मैं अपने अनुभवों को देखता हूं तो लगता है भगवान ने मुझे भेजा है। यह ऊर्जा किसी बायोलॉजिकल शरीर से नहीं आ सकती। मैं जब भी कुछ करता हूं तो मुझे लगता है भगवान मुझसे करवा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir की वर्षगांठ 11 जनवरी को क्यों? 22 को हुई थी प्राण प्रतिष्ठा