PM Modi Respond to Lok Sabha Thank You Motion: संसद के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। लोकसभा और राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने आज जवाब दिया। पीएम मोदी ने कहा बजट पर सभी सांसदों ने अपने विचार रखे। मेरे लिए ये बहुत बड़ा सौभाग्य है कि देश की जनता ने मुझे 14वीं बार इस जगह पर राष्ट्रपति जी के संबोधन का आभार व्यक्त करने का अवसर दिया है। इसलिए मैं जनता-जनार्दन का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं और सदन में इस चर्चा में जिन-जिन लोगों ने हिस्सा लिया व चर्चा को समृद्ध किया।
1. राष्ट्रपति का संबोधन नया विश्वास पैदा करने वाला है। 25 करोड़ देशवासी गरीबी को परास्त करके गरीबी से बाहर आए हैं। हम सभी ने 5 दशक तक गरीबी हटाओ के नारे सुने थे। ये ऐसे ही नहीं हुआ है। हमने गरीब को झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दिया है। गरीब का दुख, सामान्य मानवी की तकलीफ, मिडिल क्लास के सपने ऐसे ही नहीं समझे जाते हैं, इसके लिए जज्बा चाहिए। मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कुछ लोगों में ये है ही नहीं।
#WATCH | PM Narendra Modi says, “When the fever is high, people utter anything. But they also utter things when they are highly dejected…Those who were not born in India – 10 crore such frauds were reaping benefits of government funds through various schemes…We removed names… pic.twitter.com/wk3cx4AZYf
— ANI (@ANI) February 4, 2025
---विज्ञापन---
2. विपक्ष पर पीएम मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब ज़्यादा हताशा निराशा बढ़ जाती है तब भी बहुत कुछ बोलते है। दस करोड़ फर्जी लोग जिनका जन्म नहीं हुआ था वो भी सरकारी योजना का फायदा ले रहे थे हमने इनको हटाया। राजनीतिक फायदा नुकसान नहीं सोचा। इससे तीन लाख करोड़ रुपए गलत हाथो में जाने से बचे ।
#WATCH | In Lok Sabha, PM Modi says, “A PM was there in our country who identified one problem and said that when One Rupee was sent from Delhi, only 15 paise reached the bottom…who was getting the 15 paise this everyone can understand…at that time there was only party from… pic.twitter.com/rgqZJDq5qC
— ANI (@ANI) February 4, 2025
3. पीएम ने कहा कि हमने 40 लाख करोड़ रुपया सीधा जनता के खाते में जमा किया है। देश ने हमे मौका दिया, हमने समाधान खोजने का प्रयास किया। बचत और विकास ही हमारा माॅडल है। जनता का पैसा जनता के लिए। हमारा प्रयास समस्या के समाधान का रहता है। हमारे देश में एक पीएम हुआ करते थे, उनको मिस्टर क्लीन कहने का फैशन हो गया था।
4. पीएम ने कहा कि सरकार को जैम पोर्टल के जरिए फायदा हुआ। सरकारी खजाने को जैम से 1 लाख 15 करोड़ रुपये की बचत हुई। स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाया गया। सफाई के कारण हाल के वर्षों में सिर्फ सरकारी कार्यालयों से जो कबाड़ बेचा गया, उससे 2300 करोड़ रुपये मिले। पीएम ने कहा कि हमने 400 रुपये का एलईडी बल्ब 40 रुपये का किया।
#WATCH | PM Narendra Modi says, “Earlier, the headlines of the newspapers used to be related to scams and corruption…10 years have passed crores of rupees have been saved which has been used for the public…we have taken several steps which have saved a lot of money, but we… pic.twitter.com/W7q5jD3P1d
— ANI (@ANI) February 4, 2025
5. पीएम ने कहा कि हमारी योजनाओं के जरिए आम जनता के पैसे की बचत हुई है। एलईडी बल्ब का अभियान चलाया, इसके जरिए देशवासियों के 20 हजार करोड़ रुपये बचाए। 10 साल में इनकम टैक्स को कम करके मिडिल क्लास की बचत को बढ़ाने का काम किया है। हमने 2014 के पहले देशवासियों के छलनी किए गए जीवन के घाव को धीरे-धीरे भरा है। पहले 2 लाख रुपये का इनकम टैक्स माफ था आज 12 लाख रुपये टैक्स फ्री हैं।
6. पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि गरीबों की झोपड़ी में फोटो सेशन कराने वाले को गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी। पीएम ने इस दौरान केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमने भ्रष्टाचार पर रोक लगाकर देश का निर्माण किया है, इस पैसे से शीश महल नहीं बनवाया।
#WATCH | PM Narendra Modi says, “In the last 10 years, we have enhanced savings of the middle class by reducing Income Tax. Before 2014, such ‘bombs’ were hurled and ‘bullets’ were shot, that it affected the lives of people. We gradually healed those wounds and moved forward. In… pic.twitter.com/oGyE0hrYGP
— ANI (@ANI) February 4, 2025
7. पीएम ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर का बजट 1.80 लाख करोड़ का था। आज 11 लाख करोड़ रुपया बजट है। आयुष्मान भारत योजना के कारण हमने देश के लोगों के 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपये बचाए। जन औषधि केंद्र के जरिए हमने 30 हजार करोड़ रुपये बचाए हैं।
8. पीएम ने कहा कि हम संविधान को जीने वाले लोग हैं। दिल्ली में आपको कई ऐसी जगह मिलेगी, जहां कुछ परिवारों ने संग्रहालय बनाकर रखे हैं। लोकतंत्र की आत्मा क्या होती है, हमने पीएम संग्रहालय बनवाया। अपने लिए तो सभी करते हैं, संविधान को जीने वाले यहां बैठे हैं।