PM Modi Karnataka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु दौर पर सोमवार को कन्नड़ एक्टर यश से मुलाकात की। पीएम मोदी से KGF फिल्म के एक्टर की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। पीएम मोदी और यश तस्वीर में एक दूसरे से हाथ मिलाते देख रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक दौरे के दौरान अन्य फिल्मी सितारों, क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ियों और स्टार्टअप जगत के लोगों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने यश के अलावा कंतारा फिल्म के एक्टर, डायरेक्टर रिषभ शेट्टी से भी मुलाकात की।
पीएम से मिलने के बाद रिषभ शेट्ठी क्या बोले?
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद रिषभ शेट्ठी ने कहा कि मैं पीएम मोदी को एक महान नेता मानता हूं और मैं उनसे मिलकर बहुत खुश हूं। उन्होंने कन्नड़ फिल्म उद्योग के बारे में पूछा कि क्या चल रहा है और हमें क्या चाहिए आदि और उन्होंने यह भी बताया कि वह क्या कर सकते हैं। उन्होंने कांतारा फिल्म की तारीफ की।
पीएम मोदी ने पुनीत राजकुमार को किया याद
फिल्म एक्टरों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कन्नड फिल्म स्टार पुनीत राजकुमार को भी याद किया। बता दें कि पिछले साल पुनीत राजकुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
वेंकटेश प्रसाद बोले- पीएम से मिलना सौभाग्य की बात
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी से मिलना सौभाग्य की बात थी, वह हर भारतीय के प्रेरणास्रोत हैं। उनके साथ एक अद्भुत चर्चा हुई, और उन्होंने एक वृहत्तर भारत के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा किया। यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा था।
On 12th February while on a Karnataka visit, PM Narendra Modi met film stars, sportspersons and those from the StartUp world. He also remembered Puneeth Rajkumar during the interaction: Sources pic.twitter.com/fL9Wxh9MPx
— ANI (@ANI) February 13, 2023
खिलाड़ियों से मुलाकात पर पीएम मोदी ने कही ये बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान बताया कि कैसे भारत सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति सहित खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर रही है। बता दें कि पीएम मोदी से मिलने वाले खिलाड़ियों में पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ, वेकेंटेस प्रसाद और अनिल कुंबले शामिल रहे।
वहीं, स्टार्टअप जगत के साथ पीएम मोदी की हुई मुलाकात के बीच चर्चा इस बात पर केंद्रित थी कि स्टार्टअप्स को आगे कैसे समर्थन दिया जाए और भारत में एक नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र का पोषण कैसे किया जाए।