---विज्ञापन---

देश

पीएम मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को दी बधाई, BJP ने बनाया है उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

पीएम मोदी ने NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राधाकृष्णन ने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा समाज की जमीनी समस्याओं के समाधान का प्रयास किया। उन्होंने विशेष रूप से तमिलनाडु में व्यापक रूप से कार्य किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 18, 2025 00:16
CP Radhakrishnan, Narendra Modi, PM Modi, Vice Presidential Candidate, News 24, सीपी राधाकृष्णन, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री मोदी, उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, न्यूज़ 24
सीपी राधाकृष्णन और पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CP राधाकृष्णन को बधाई दी है। उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने अपनी लगन, मेहनत और बुद्धिमता से अलग पहचान बनाई है। उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए सामाजिक काम किए हैं। इसके अलावा वंचितों के सशक्तिकरण को लेकर भी कई कार्य किए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राधाकृष्णन ने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा समाज की जमीनी समस्याओं के समाधान का प्रयास किया। उन्होंने विशेष रूप से तमिलनाडु में व्यापक रूप से कार्य किया है। जब एनडीए परिवार ने उन्हें उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया, तो यह स्वाभाविक ही था क्योंकि उन्होंने विभिन्न दायित्वों में हमेशा खुद को सिद्ध किया है। मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि उपराष्ट्रपति के रूप में वे एक प्रेरणादायक भूमिका निभाएंगे।

सीपी राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार

NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने पीएम मोदी के पोस्ट को एक्स पर रीपोस्ट करते हुए लिखा कि वे प्रधानमंत्री मोदी के अत्यंत आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करके राष्ट्र की सेवा करने का अवसर दिया। राधाकृष्णन ने कहा कि यह उनके लिए गर्व और जिम्मेदारी का क्षण है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी है। सभी नेताओं ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी साझा की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा कि एक सांसद और राज्यपाल के रूप में राधाकृष्णन जी ने अपने कार्यकाल के दौरान अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से निर्वहन किया है।

रक्षा मंत्री ने भी दी बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा कि थिरु सीपी राधाकृष्णन को बधाई। उन्होंने अपना जीवन जनता की सेवा में समर्पित कर दिया है। वे कड़ी मेहनत से जमीन से उठे हैं और अपने विशाल प्रशासनिक अनुभव, बुद्धिमत्ता और गतिशीलता के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई पदों पर रहते हुए देश की सेवा भी की है। मुझे विश्वास है कि वे हमारे देश के एक महान उपराष्ट्रपति होंगे।

First published on: Aug 17, 2025 08:59 PM

संबंधित खबरें