---विज्ञापन---

देश

‘पीएम मोदी ला सकते हैं वैश्विक शांति’, दुनियाभर में तनाव के बीच यूक्रेन ने भारत पर जताया भरोसा

दुनियाभर में जारी तनाव के बीच भारत की वैश्विक भूमिका को लेकर यूक्रेन ने भरोसा जताया है. वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस में यूक्रेनी राजदूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की है.

Author Written By: Raja Alam Updated: Jan 11, 2026 21:22

दुनिया में चल रहे तनाव और युद्ध के माहौल के बीच यूक्रेन ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका पर भरोसा जताया है. यूक्रेन के राजदूत ओलेक्सांद्र पोलिशचुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतरराष्ट्रीय भूमिका को बेहद अहम बताया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी वैश्विक मंच पर शांति स्थापित करने के लिए सक्रिय और प्रभावी भूमिका निभा रहे हैं. राजदूत यह बयान राजकोट में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस के दौरान दे रहे थे. उनके अनुसार भारत आज केवल एक बड़ी आर्थिक शक्ति नहीं है बल्कि एक संतुलित और जिम्मेदार कूटनीतिक ताकत बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा अस्थिर वैश्विक हालात में भारत का संवाद और शांति पर जोर पूरी दुनिया के लिए जरूरी है. यूक्रेन का मानना है कि भारत जैसी लोकतांत्रिक और स्थिर शक्ति वैश्विक संघर्षों के समाधान में अहम भूमिका निभा सकती है.

बिजनेस और निवेश में भारत यूक्रेन की मजबूत साझेदारी

वाइब्रेंट गुजरात कॉन्फ्रेंस के दौरान यूक्रेनी राजदूत ने भारत और यूक्रेन के बीच व्यापार और निवेश पर भी बात की. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच पहले से चले आ रहे बिजनेस प्रोजेक्ट काफी सफल रहे हैं. युद्ध से पहले इन प्रोजेक्ट्स की कुल कीमत करीब 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में यह सहयोग और आगे बढ़ेगा. राजदूत ने बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के भारत दौरे की संभावना है. इस दौरान इंटरगवर्नमेंटल कमीशन की बैठक में दोनों देश नए और पुराने प्रोजेक्ट्स पर विस्तार से चर्चा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि भारत और यूक्रेन मिलकर दोनों देशों में विकास के नए अवसर पैदा कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: इंटरनेट और मोबाइल फोन का इस्तेमाल क्यों नहीं करते अजीत डोवाल? खुद उन्होंने बताई वजह

पीएम मोदी का नेतृत्व और गुजरात का विकास मॉडल

राजदूत पोलिशचुक ने कहा कि वह तीसरी बार वाइब्रेंट गुजरात के मंच पर आए हैं और हर बार इस मंच की वैश्विक अहमियत बढ़ती दिखी है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे एक क्षेत्रीय नेता राष्ट्रीय और फिर वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली भूमिका निभा सकता है. उन्होंने कहा कि गुजरात आज पूरी दुनिया में अपने विकास मॉडल के लिए जाना जाता है. इस विकास यात्रा को आकार देने में पीएम मोदी की बड़ी भूमिका रही है. उन्होंने विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को भारत के भविष्य के लिए मजबूत दिशा बताया. साथ ही कहा कि पीएम मोदी ने शांति के वैश्विक प्रयासों में भी सक्रिय भागीदारी निभाई है जिसमें यूक्रेन भी शामिल है.

---विज्ञापन---

भारत, यूक्रेन और रवांडा संबंधों को मिला नया मंच

यूक्रेनी राजदूत ने याद दिलाया कि 2024 में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच हुए ऐतिहासिक दौरे के दौरान दोनों देशों ने रिश्तों को रणनीतिक साझेदारी तक ले जाने का संकल्प लिया था. उन्होंने कहा कि युद्ध के बीच यूक्रेन जाने वाले पीएम मोदी गिने चुने वैश्विक नेताओं में शामिल हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि यूक्रेन में स्थायी और न्यायसंगत शांति से भारत और यूक्रेन के रिश्ते और मजबूत होंगे जिसमें गुजरात की भी अहम भूमिका होगी. इस सम्मेलन में रवांड़़ा की उच्चायुक्त जैकलीन मुकनगिरा ने भी भारत के साथ रिश्तों की तारीफ की. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के 2018 के रवांडा दौरे से दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाई पर पहुंचे. वाइब्रेंट गुजरात जैसे मंच भारत और अफ्रीकी देशों के बीच निवेश और साझेदारी को मजबूती दे रहे हैं.

First published on: Jan 11, 2026 09:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.