Mallikarjun Kharge Questions On PM Narendra Modi : चीन मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आप चीन के लिए ‘लाल आंख’ के बजाय ‘लाल सलाम’ की नीति अपना रहे हैं। भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, भौगोलिक सम्प्रभुता एवं अखंडता सर्वोपरि है, मोदी सरकार इसे खतरे में डाल रही है। उन्होंने कहा कि हमारा आरोप बड़ी जिम्मेदारी के साथ है और तथ्यों के आधार पर है।
2 सालों में वाइब्रन्ट विलेज प्रोग्राम का 90% फंड खर्च नहीं हुआ : मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चीन ने अरुणाचल के बॉर्डर पर 90 नए गांव बसाने शुरू कर दिए हैं, पहले चीन हमारी सीमा पर 628 ऐसे गांव बसा चुका है, ऐसा समाचार पत्रों का कहना है। मोदी सरकार सीमा पर वाइब्रन्ट विलेज प्रोग्राम (Vibrant Villages Programme) का खूब प्रचार करती है, संसद में आपने खूब बढ़ा-चढ़ाकर इसका बखान किया है। लेकिन सच्चाई यह है कि पिछले दो सालों में वाइब्रन्ट विलेज प्रोग्राम का 90 प्रतिशत फंड खर्च नहीं हुआ है। ये योजना फरवरी 2023 में लॉन्च की गई थी और 4800 करोड़ रुपये आवंटित फंड में से केवल 509 करोड़ रुपये ही खर्च हुए हैं। हिमाचल प्रदेश में जहां 75 गांव सुधारने हैं, वहां केंद्र की मोदी सरकार ने न के बराबर राशि दी है।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ भगदड़ पर ऐसा क्या बोल गए मल्लिकार्जुन खड़गे? सभापति धनखड़ ने जताया विरोध
.@narendramodi जी, आप चीन को ‘लाल आंख’ के बजाय ‘लाल सलाम’ की नीति अपना रहें हैं !
---विज्ञापन---भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, भौगोलिक सम्प्रभुता एवं अखंडता सर्वोपरि है, मोदी सरकार इसे ख़तरे में डाल रही है।
हमारा आरोप बड़ी ज़िम्मेदारी के साथ है और तथ्यों के आधार पर है।
1⃣चीन ने अरुणाचल के… pic.twitter.com/k5JXEKcPG2
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 20, 2025
उन्होंने आगे कहा कि दिसंबर 2024 में चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी पर ‘दुनिया का सबसे बड़ा बांध’ बनाने की घोषणा की, जो हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा, पर्यावरण और उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है। ब्रह्मपुत्र नदी, भारत के मीठे पानी के संसाधनों का 30 प्रतिशत हिस्सा है, जिससे इसका प्रवाह भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। 2022 में राज्यसभा में विदेश मंत्रालय के एक जवाब के अनुसार, आपकी सरकार ने कहा कि मार्च 2021 में चीन ने अपनी 14वीं पंचवर्षीय योजना को अपनाया, जिसमें ब्रह्मपुत्र नदी के निचले इलाकों में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स (hydropower projects) की योजनाओं का उल्लेख है।
क्यों चुप रही मोदी? : खड़गे
खड़गे ने आगे कहा कि इसका मतलब है कि मोदी सरकार को 2021 से ही इस मामले की जानकारी थी, लेकिन फिर भी आपकी सरकार बिल्कुल चुप रही। बात स्पष्ट है कि पीएम नरेंद्र मोदी, आपकी सरकार की प्राथमिकता PR स्टंट और स्वयं के झूठे विज्ञापन हैं, भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा नहीं।
ये भी पढे़ं : ‘गृह मंत्री अमित शाह दें ‘राजीनामा’, ‘पीएम मोदी बताएं उन्हें बाबा साहेब पर श्रद्धा…’, बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे