---विज्ञापन---

देश

पीएम किसान योजना: कब जारी होगी 20वीं किस्त? जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

किसान सम्मान निधि योजना के तहत 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की 19वीं किस्त जारी की, जिसके बाद अब 20वीं किस्त जारी होने वाली है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और आप आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: May 4, 2025 12:58
PM kisan Yojna
PM kisan Yojna

केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान योजना खासतौर पर गरीब किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए चलाई जाती है। किसान सम्मान निधि योजना इसी वित्तीय सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत एक पहल है। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की 19वीं किस्त जारी की। किसान इस योजना के तहत आने वाली 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस योजना के तहत हर 3 महीने में किसानों को 2000 रुपए की सहायता दी जाती है।

20वीं किस्त का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। जून 2025 में भुगतान किए जाने की संभावना बताई गई है। इस दूसरी किस्त के बाद अक्टूबर 2025 में साल की तीसरी किस्त मिलने की उम्मीद है। इस योजना के तहत कृषि भूमि के मालिक किसान लाभ के पात्र होंगे। इसके अलावा, सभी किसानों के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। आइए जानते हैं आप कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं?

---विज्ञापन---

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

1. सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।

2. इसके बाद यहां आपको New Farmer Registration पर क्लिक करना होगा।

---विज्ञापन---

3. इसके बाद आपको सबसे पहले आधार नंबर भरना होगा।

PM kisan Yojna

PM kisan Yojna

4. अब मोबाइल नंबर और अपना राज्य भरें।

5. इसके बाद कैप्चा कोर्ड फिल करें।

6. अब जो भी पेज खुलेगा वहां पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।

इन बातों का रखें ध्यान

भूमि सत्यापन अधूरा- कई राज्यों ने अब फायदे के लिए भूमि सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है। अधूरा सत्यापन के कारण आपकी किस्त रुक सकती है।

बैंक खाते से आधार नंबर लिंक न होना- यदि आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, तो ट्रांजेक्शन नहीं होगा और पीएम किसान का पैसा आपको नहीं मिलेगा।

E-KYC पूरी न होना- पीएम किसान योजना का फायदा उठाने के लिए E-KYC जरूरी है। गलत या अधूरी KYC होने पर आपकी किस्त को रोक दी सकती है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें।

DBT सुविधा बंद होना-  आपके खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर  (DBT) सेवा एक्टिव न होने पर भी आपको पैसे नहीं मिलेंगे।

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: May 04, 2025 12:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें