PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों का 19वीं किस्त का इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान योजना के तहत 19वीं किस्त जारी कर दी है। इस दौरान पीएम के ऐलान के साथ ही 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 22 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर हो गए। कई बार किस्त जारी होने के बाद भी खाते में पैसे नहीं आ पाते हैं। इस तरह की समस्या अगले 4 महीने में 20वीं किस्त के दौरान न हो, इसके लिए किसानों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना है।
कितने किसानों को मिला लाभ?
पीएम मोदी ने सोमवार 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में पीएम किसान योजना के तहत 22,000 करोड़ रुपये की 19वीं किस्त जारी की। 19वीं किस्त को मिलाकर अब तक इस योजना के तहत 3.68 लाख करोड़ दिए जा चुके हैं। बीते दिन 9.7 करोड़ किसानों के अकाउंट में रकम ट्रांसफर की गई है।
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana 19th Installment: पीएम मोदी ने जारी की 19वीं किस्त, किसानों के खातों में भेजे गए 22 हजार करोड़
20वीं किस्त कब आएगी?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को 6 हजार रुपये की राशि सालाना देती है। जिसको किसानों के बैंक खाते में 2 हजार रुपये की किस्त के तौर पर भेजा जाता है। यह किस्त हर चार महीने के अंतराल पर भेजी जाती है। 19वीं किस्त फरवरी के महीने में जारी की गई है, तो 20वीं किस्त जून तक जारी होने की संभावना है।
किन बातों का ध्यान रखें?
पीएम किसान योजना में बहुत से किसान कुछ जरूरी काम नहीं कराते हैं, जिसके चलते उनकी किस्त रुक जाती है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी 20वीं किस्त न रुके, तो उसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए।
किस वजह से रुकती है किस्त?
किस्त के पैसे कई वजह से रुक सकते हैं। जिसमें पहला ई-केवाईसी प्रक्रिया न कराना, बैंक अकाउंट आधार से लिंक न होना, बैंक खाते में DBT (Direct Benefit Transfer) ऑप्शन बंद होना और जमीन का सत्यापन न होने की वजह से भी किस्त रुक सकती है।
पीएम किसान एआई चैटबॉट किसान ई-मित्र, अपनी मूल भाषा में पूछे हर सवाल
पीएम किसान एआई चैटबॉट किसान ई-मित्र किसानों के सशक्तिकरण में अहम कदम है। सभी किसान भाई-बहन अपनी मूल भाषा में योजना से जुड़े सवालों का जवाब तुरंत पा सकते हैं। #PMKisan @narendramodi @PMOIndia @ChouhanShivraj pic.twitter.com/MZp4YvZUzD
— PM Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) February 24, 2025
ई-केवाईसी कैसे करें?
पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी करना जरूरी होता है। इसको तीन तरह से किया जा सकता है। जिसमें पहला तरीका ओटीपी आधारित ई-केवाईसी (आधार से जुड़े मोबाइल नंबर का उपयोग करके), जो आधिकारिक वेबसाइट पर की जा सकती है। दूसरा तरीका बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी (सामान्य सेवा केंद्र) और तीसरा तरीका चेहरे के जरिए ई-केवाईसी कराना शामिल है।
फोन नंबर लिंक करना जरूरी
किस्त के लिए योजना में अपना फोन नंबर लिंक कराना जरूरी है। इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSE) पर या आधिकारिक साइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर नंबर लिंक किया जा सकता है। इसके लिए साइट पर अपडेट मोबाइल नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर मांगा जाएगा। उसको भरने के बाद नया मोबाइल नंबर दर्ज करें, फिर वेरिफिकेशन करने के बाद सबमिट कर दें।
इसके अलावा, बैंक खाते में DBT के लिए अपने बैंक जाकर इस समस्या को हल कर सकते हैं। पीएम किसान योजना से जुड़ी किसी भी परेशानी के लिए आधिकारिक साइट के अलावा, PM-KISAN मोबाइल ऐप की भी मदद ली जा सकती है।
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: मोदी सरकार आज खातों में भेजेगी पैसे, लाभार्थी किसान इस प्रोसेस से करें चेक