---विज्ञापन---

देश

PM Kisan Yojana: 24 फरवरी को सिर्फ इन किसानों को मिलेगा सम्मान निधि का पैसा, जानिए कौन रह जाएंगे वंचित?

PM Kisan Yojana: 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस दौरान 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 22 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। हालांकि कुछ किसान इस लाभ से वंचित भी रहने वाले हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 21, 2025 16:41
kishan
पीएम किसान सम्मान निधि

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं का वेट करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है। 24 फरवरी 2025 को दोपहर 2 बजे पीएम मोदी बिहार के भागलपुर से किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करने जा रहे हैं। इस योजना के तहत 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी। इन किसानों के खातों में कुल मिलाकर 22 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।

यह राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के खातों में भेजी जाएगी। किस्त के रूप में पात्र किसानों को 2 हजार रुपये का लाभ दिया जा रहा है। अभी तक कुल 18 किस्तें जारी हो चुकी हैं। हालांकि कुछ ऐसे भी किसान हैं, जो इस 19वीं किस्त का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे। इसके पीछे एक खास वजह है।

---विज्ञापन---

इनको नहीं मिलेगी राशि

  • पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त से वे सभी किसान वंचित रह सकते हैं, जिन्होंने अभी तक भू-सत्यापन नहीं कराया है।
  • वहीं, उन किसानों को भी लाभ नहीं मिलेगा, जिनकी ई-केवाईसी अभी तक नहीं हुई है। इसके लिए अपनी निकटतम सीएचसी सेंटर या फिर इस योजना की आधिकारिक बेवसाइट pmkisan.gov.in से ई-केवाईसी करा सकते हैं। अगर आपने अभी तक ये काम नहीं कराया होगा तो इस बार आप 19वीं किस्त से वंचित रह जाएंगे।
  • तीसरे वो किसान भी इस लाभ से वंचित हो जाएंगे, जिन्होंने आधार लिंक नहीं कराया है। इसके लिए किसानों को बैंक में जाकर खाते से अपने आधार को लिंक कराना होगा। इसके साथ ही खाते में डीबीटी का ऑप्शन ऑन होना आवश्यक है। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो किस्त से वंचित रह सकते हैं।

भागलपुर से राशि जारी करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी बिहार के भागलपुर से 19वीं किस्त को जारी करेंगे। इस दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी डीबीटी के माध्यम से पात्र किसानों के बैंक खाते में किस्त ट्रांसफर करेंगे।

वर्चुअली विधायक और सांसदों से होगा संवाद

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि भागलपुर में होने वाले इस आयोजन को ब्लॉक, ग्राम स्तर पर भी वर्चुअली दिखाया जाएगा। इसका सीधा प्रसारण डीडी किसान और सोशल मीडिया साइट्स पर भी किया जाएगा। देशभर के 731 कृषि विज्ञान केंद्रों पर भी कार्यक्रम को दिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम से राज्यों के कृषि मंत्री और विधायक व सांसद वर्चुअली जुड़ेंगे।

---विज्ञापन---

इस लिंक से कार्यक्रम में हो सकते हैं शामिल

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि दोपहर दो बजे कार्यक्रम शुरू होगा। इस कार्यक्रम के वेबकास्ट से आप (https://pmindiawebcast.nic.in/.) इस लिंक के माध्यम से जुड़ सकते हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 21, 2025 04:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें