---विज्ञापन---

PM Kisan Yojana: जल्द करा लें ये काम, वरना खाते में नहीं आएगी अगली किस्त

PM Kisan: आप अगर पीएम किसान योजना का लाभ उठाते हैं तो आपको कुछ काम करवाने जरूरी होते हैं, जिसमें से एक ई-केवाईसी है। किसानों को 19वीं किस्त का लाभ तभी मिलेगा जब वे अपनी जानकारी पूरी करें और ई-केवाईसी अपडेट कराएं। जानिए अपनी ई-केवाईसी स्टेटस चेक करने और आवश्यक जानकारी अपडेट करने का तरीका।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 2, 2025 18:12
Share :
PM Kisan 19th Installment
पीएम किसान योजना।

PM Kisan 19th Installment e-KYC: अगर आप एक किसान हैं तो भारत सरकार की लाभकारी और कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ सकते हैं। बशर्ते आप इस योजना के लिए पात्र हों। इस योजना का लाभ सिर्फ किसानों को दिया जाता है। इसके तहत उन्हें हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का प्रावधान है। योजना से जुड़े किसानों को यह राशि 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ काम करवाने होते हैं। इनमें से एक काम है ई-केवाईसी। अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो आप इस काम को जरूर करवा लें, वरना आप 19वीं किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। आइए जानते हैं आप ई-केवाईसी कैसे करवा सकते हैं…

जल्द जारी होगी 19वीं किस्त

18वीं किस्त जारी हुए तीन महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है और देशभर के करोड़ों किसान अब 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। किसानों का यह इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक, भारत सरकार इस योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी, 2025 को जारी करेगी। वहीं, देश में कई किसान ऐसे भी हैं, जो गलत ढंग से इस योजना का लाभ ले रहे हैं। केंद्र सरकार इन किसानों के प्रति सख्त है। इस कारण योजना में सरकार ने ई-केवाईसी और भू सत्यापन अनिवार्य कर दिया है।

---विज्ञापन---

वैसे किसान जिन्होंने इन दोनों जरूरी कार्यों को नहीं कराया है, उनको अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं जिन किसानों ने ये दोनों जरूरी कार्य करा लिए हैं, उनके खाते में अगली किस्त के पैसे आएंगे।  ऐसे में 19वीं किस्त का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको जल्द से जल्द ये दोनों चीजें ठीक करा लेनी चाहिए।

ऐसे करवा सकते हैं ई-केवाईसी:-

ऑफलाइन तरीका

---विज्ञापन---

अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है और आप इसे ऑफलाइन तरीके से करवाना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी सीएससी (CSC) सेंटर जाना होता है। जहां पर आपके बायोमेट्रिक लिए जाएंगे और फिर ई-केवाईसी की जाएगी।

ऑनलाइन तरीका

ई-केवाईसी करवाने का ऑनलाइन तरीका भी है, इसमें आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद आपको यहां पर दिए हुए ‘ई-केवाईसी’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर लाभार्थी को अपना आधार नंबर यहां पर दर्ज करना होता है जिसके बाद आपको यहां पर दिए सर्च वाले बटन पर क्लिक करना है। अब आप देखेंगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे यहां दर्ज कर दें। अंत में सबमिट पर क्लिक करें और ऐसा करते ही आपकी ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी।

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 02, 2025 06:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें