---विज्ञापन---

PM Awas Yojana में ‘मध्यम आय वर्ग’ भी शामिल, कितनी होनी चाहिए सालाना कमाई?

PM Awas Yojana 2.0: यूपी में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी-2) की शुरुआत की गई। जिसमें अभी तक ईडब्ल्यूएस, एलआईजी वर्ग के लोगों को लाभ मिलता था, लेकिन अब इसका लाभ लेने के पात्र मध्यम आय वर्ग के लोग भी होंगे।

Edited By : Shabnaz | Updated: Jan 22, 2025 12:09
Share :
PM AWAS YOJANA URBAN 2

PM Awas Yojana 2.0: योगी सरकार उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2 लागू करने जा रही है। इस योजना में निम्न आर्य वर्ग के साथ-साथ इस बार मध्यम आय वर्ग के लोगों को भी पात्र माना गया है। अपनी जमीन पर घर बनाने वालों को इस योजना के तहत 2.5 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। बुजुर्गों को 30,000 रुपये और विधवाओं और परित्यक्ता लोगों को 20,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। इतना ही नहीं, 12 महीने में घर बनाने वालों को 10,000 रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।

योजना में क्या हुआ बदलाव?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योजना में बदलाव को लेकर मंजूरी दे दी है। कैबिनेट फैसले के अनुसार, योजना के पैसों से बने इन मकानों को 5 सालों तक बेचा नहीं जा सकता और न ही सकेगा किसी दूसरे शख्स के नाम पर ट्रांसफर किया जा सकता है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की थी वह समाप्त हो चुकी है। सरकार फिर से प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 लेकर आई है, जिसमें यह बदलाव किए गए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में सस्ते अनाज लेने के लिए बनाए जा रहे राशन कार्ड, जानिए कैसे करें अप्लाई?

किस आय वर्ग को मिलेगा लाभ?

केंद्र सरकार ने 2015-16 से प्रधानमंत्री आवास योजना एक की शुरुआत की थी। जिसमें अब तीन वर्गों के लोग लाभ ले सकते हैं। दुर्बल आय वर्ग (EWS), जिनकी सालाना आय तीन लाख, निम्न आय वर्ग (LIG), सालाना आय तीन से छह लाख होनी चाहिए। वहीं इसमें अब मध्यम आय वर्ग को भी जोड़ दिया गया है। जिसमें सालाना आय 6 से 9 लाख रुपये तक होनी चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के इस दूसरे चरण में शहरी क्षेत्रों में गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को एक अच्छा जीवन देना है।

---विज्ञापन---

PM AWAS YOJANA URBAN 2

कैसे करें आवेदन?

पीएम आवास योजना आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले www.pmay-urban.gov.in की साइट पर जाएं। यहां पर PMAY-U 2.0 पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भर दें। जिसमें आय, पता और दूसरे डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। पूरी जानकारी भरने के बाद फॉर्म सब्मिट कर दें। आवेदन करने के बाद पोर्टल पर स्टेटस को भी चेक किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 के लिए टेंट सिटी तैयार, IRCTC पर कैसे बुक करें कमरा? जानें प्रक्रिया

 

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Jan 22, 2025 12:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें