---विज्ञापन---

अफगानिस्तान में जहाज क्रैश, मॉस्को जाते समय हुआ गायब, DGCA ने किया बड़ा दावा

Plane Crashed In Afghanistan: अफगानिस्तान में एक जहाज के क्रैश होने की खबर आई है, जिसे लेकर DGCA ने बड़ा दावा किया है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 21, 2024 15:03
Share :
Air Craft Crashed In Afghanistan
अफगानिस्तान में क्रैश होने वाला जहाज एयरक्राफ्ट बताया जा रहा है।

Plane Crashed In Afghanistan: अफगानिस्तान में जहाज के क्रैश होने की खबर आई है। जहाज मॉस्को जाते समय रडार से गायब हो गया था। पाकिस्तानी मीडिया ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि जहाज भारतीय है।

इस पर तुरंत सभी जगह मीडिया पर खबर फ्लैश हुई कि भारतीय जहाज क्रैश हुआ है, लेकिन DGCA ने ट्वीट करके क्रैश हुए जहाज के भारतीय होने के पाकिस्तानी मीडिया के दावे का खंडन किया।

---विज्ञापन---

साथ ही यह भी बताया कि क्रैश हुआ प्लेन DF-10Ḥ एयरक्राफ्ट था, जो मोरक्को में रजिस्टर्ड था। हादसा अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत के वाखान में हुआ है।

 

---विज्ञापन---

बदख्शां प्रांत के पुलिस अधिकारी के अनुसार, जहाज 20 जनवरी को रडार से गायब हो गया था, तब से उसकी तलाश जारी थी, लेकिन आज सुबह लोगों ने जिबाक जिले में तोपखाना के पहाड़ी इलाके में इसका मलबा देखा और पुलिस को बताया।

जहाज में कितने यात्री थे, अभी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बदख्शां के सूचना विभाग के प्रवक्ता जबीहुल्लाह अमीरी के अनुसार, एक जांच टीम हादसे की पड़ताल में जुटी है।

 

 

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 21, 2024 01:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें