People Blocked The Road: राज्य के बीड जिले के डिंड्रूड के लोग पीने के पानी के लिए परेशान। बूंद बूंद पानी के लिए तरसते लोगों ने दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया। जब उनके आंदोलन की अधिकारियों ने सुध नही ली तो लोगों ने पंचायत समिति के कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को दफ्तर के बंद कर बाहर से दरवाजे पर ताला ठोक दिया।
नागरिक रहें पानी के लिए परेशान
कई महीनों से बीड जिले के डिंड्रूड के नागरिक पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। इसके लिए नागरिकों ने आज डिंड्रुड की सड़क पर दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया।लेकिन इस स्थान पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने कोई सुध नहीं ली, इससे नाराज नागरिकों ने मजलगांव पंचायत समिति में आकर यहां कार्यालय पर ताला लगा दिया। इस समय अधिकारी व कर्मचारी अंदर थे।
यह भी पढ़ें: सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने की तैयारी, मुंबई बीजेपी का घर चलो अभियान!
दो घंटे तक किया प्रदर्शन
आरोप है कि डिंड्रूड में जन जीवन योजना का काम कई दिनों से ठप है। कुएं सूख रहे हैं। बोर से पानी नहीं मिलता। इसके चलते यहां के नागरिकों को पीने के पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों ने कई सरकारी दफ्तरों में जाकर अपनी समस्या बताते हुए निवेदन भी दिया और समस्याओं के निवारण की मांग की, लेकिन कोई भी सुनवाई नही हुई। जिसके बाद मंगलवार को यहां के नागरिकों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का विरोध प्रदर्शन करीब दो घंटे तक चलता रहा।
आंदोलन के दौरान जब कोई भी अधिकारी नही पहुंचा तो , लोगों ने सीधा माजलगाओं पंचायत समिति पर कूच किया। यहां लोगों ने पंचायत समिति कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भी बंद कर दिया।