---विज्ञापन---

देश

Parliament Winter Session: डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत पर कांग्रेस ने PM को कसा तंज, दी ‘बधाई’

Parliament Winter Session 2025: दिल्ली में संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और सेशन के पहले 2 दिन विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं. 19 दिन के सत्र में 15 बैठकें लगेंगी, जिनमें केंद्र सरकार 10 से ज्यादा बिल पेश करके उन्हें सहमति से पारित कराने की कोशिश करेगी. वहीं विपक्ष की मांग विपक्ष (INDIA ब्लॉक) की मांग SIR, दिल्ली ब्लास्ट और वायु प्रदूषण पर चर्चा की है.

Author Written By: khushbu.goyal Updated: Dec 3, 2025 20:34
Parliament Winter Session Day-3 LIVE Updates
Credit- News 24 GFX

Parliament Winter Session : संसद के शीतलकालीन सत्र 2025 का आज तीसरा दिन है और विपक्ष ने दोनों सदनों में हंगामा नहीं करने पर सहमति जताई है. दूसरी ओर, संसद में आज 9 बजकर 45 मिनट पर INDIA ब्लॉक ने अपने फ्लोर लीडर्स की बैठक भी बुलाई है, जिसमें SIR को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. विपक्ष (INDIA ब्लॉक) की मांग SIR, दिल्ली ब्लास्ट और वायु प्रदूषण पर चर्चा की है.

हंगामे की भेंट चढ़े सत्र के 2 दिन

बता दें कि शीतलकालीन सत्र एक दिसंबर से शुरू हुआ था और 19 दिसंबर तक चलेगा. 19 दिन में सत्र की 15 बैठकें लगेंगी, लेकिन पहले 2 दिन विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गए. विपक्ष ने 2 दिन सदन नहीं चलने दिया. SIR और वोट चोरी पर चर्चा कराने की मांग करते हुए नारेबाजी करता रहा. दोनों सदनों में विपक्षी दल के सासंद ‘वोट चोर- गद्दी छोड़’ के नारे लगाते रहे, मकर द्वार पर भी कांग्रेस सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया था.

---विज्ञापन---

लोकसभा स्पीकर ने बुलाई बैठक

विपक्ष के हंगामे को देखते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दोनों पक्षों को मीटिंग रूम में बुलाकर बातचीत की और विपक्ष को सदन में हंगाम नहीं करने के लिए मनाया. इस मीटिंग से पहले संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसमें तय हुआ कि 9-10 दिसंबर को चुनाव सुधारों पर चर्चा कराई जाएगी और 8 दिन को वंदे मातरम् पर चर्चा कराएंगे, जिसमें विपक्षी दल अपनी बात रख सकते हैं.

---विज्ञापन---
19:59 (IST) 3 Dec 2025

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने समाजवादी पार्टी नेता मोहिबुल्लाह नदवी के बयान पर कहा, "उनकी भाषा हमारे समाज की मज़हबी एकता को नष्ट करने वाली है, समाज में उपद्रव पैदा करने वाली है... मेरी प्रार्थना है कि कानून को इसका संज्ञान लेना चाहिए, किसी को अधिकार नहीं है कि भारत में इस तरह की बात बोलकर लोगों में नफरत पैदा करने की कोशिश करे."

17:40 (IST) 3 Dec 2025
डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत पर कांग्रेस ने PM को कसा तंज, दी 'बधाई'

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, "प्रधानमंत्री को बधाई... आज डॉलर के मुकाबले रुपया 90 के पार चला गया. सुषमा स्वराज ने एक बार संसद में कहा था कि जब-जब रुपये की कीमत गिरती है तब-तब प्रधानमंत्री की गरिमा गिरती है, आजकल गिरती है या नहीं यह तो भाजपा वाले बताएंगे लेकिन ऊपर उनकी रूह ये सोच रही होगी कि क्या यह वही देश है जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे तब एक डॉलर की कीमत 58 रुपये थी. आज तकरीबन 90 है और भाजपा चुप है...यह दर्शाता है कि भारत की मुद्रा को कितना नुकसान पहुंचा है.

17:23 (IST) 3 Dec 2025
फेक न्यूज़ और डीपफेक के खिलाफ सख्त एक्शन जरूरी

लोकसभा में सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "...फेक न्यूज़ आज हमारे लोकतंत्र के लिए खतरा है. सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ और डीपफेक के खिलाफ सख्त एक्शन ज़रूरी है. कुछ ग्रुप इन प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल करते हैं और संविधान और कानूनों को मानने से मना करते हैं; इसलिए सख्त नियम बनाना ज़रूरी है. 36 घंटे के टेकडाउन रूल और डीपफेक पहचान के लिए एक ड्राफ्ट फ्रेमवर्क समेत नए विनियमन पहले से ही चल रहे हैं, जिन पर विचार-विमर्श चल रहा है. एक संसदीय समिति ने भी ज़रूरी सिफारिशें दी हैं...अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और हमारे लोकतंत्र की रक्षा के बीच एक नाजुक संतुलन है और सरकार इसी संतुलन को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रही है...इसका बड़ा मकसद समाज में भरोसा मज़बूत करना और जवाबदेही पक्का करना है."

15:19 (IST) 3 Dec 2025
रेणुका चौधरी के बयान पर बीजेपी का पलटवार

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के संसद और सांसदों के बारे में दिए गए बयान पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "...कांग्रेस की जानी-मानी सांसद जो अपनी ज़ोरदार हंसी के लिए जानी-मानी हैं. जिस तरह से उन्होंने एक्टिंग की पहले अपनी कार में एक कुत्ते को लाया और फिर नाटकीय ढंग से कुत्ते के लिए अपनी हमदर्दी दिखाई, वह समझ में आता है... आज जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा तो उन्होंने जिस प्रकार से भौंकने का कार्य किया और उससे पहले इन्होंने कल कहा था ये कुत्ता काटने वाला नहीं है काटने वाले अंदर बैठे हैं यानी देश के सभी सांसदों को काटने वाला कह रही हैं काटने का संदर्भ कुत्ते के साथ जोड़ना ये दर्शाता है कि पूरी संसद की गरिमा को ध्वस्त करना कांग्रेस का एक विधिवत सुविचारित अभियान हो चुका है... हम पूछना चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी भारत की संसद की गरिमा को क्यों तार-तार करने में लगी हुई है.... यह दिखाता है कि अर्बन नक्सली सोच की तरह, सभी संवैधानिक ऑपरेटरों को कमज़ोर करना,सभी संवैधानिक सिस्टम और संस्थाओं का अपमान करना और उन्हें नज़रअंदाज़ करना, जो एक माओवादी एजेंडा है. हिंदू धर्म के प्रति, जो मुस्लिम लीग का एजेंडा है, मेरा मानना ​​है कि कांग्रेस अब इस मुद्दे पर बहुत आगे निकल गई है."

13:43 (IST) 3 Dec 2025
Parliament Winter Session Day-3 LIVE Updates: BJP अध्यक्ष के चुनाव पर मंथन

संसद भवन में आज BJP अध्यक्ष के चुनाव पर मंथन हुआ था. प्रधानमंत्री मोदी से संसद भवन में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने मुलाकात की. चारों की बैठक में संगठन चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई.

13:05 (IST) 3 Dec 2025
Parliament Winter Session Day-3 LIVE Updates: राजनाथ सिंह के बयान पर प्रियंका गांधी का पलटवार

वायु प्रदूषण पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मैं हर दिन कहती हूं कि सबको मिलकर इस मुद्दे पर कुछ करना चाहिए. यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. संसद में इस पर चर्चा होनी चाहिए और ठोस कदम उठाए जाने चाहिए.

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर दिए गए बयान पर वे बोलीं कि यह सब ध्यान भटकाने के लिए है. कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जिन पर चर्चा होनी चाहिए. वे केवल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे मुद्दे उठाते हैं.

12:18 (IST) 3 Dec 2025
Parliament Winter Session Day-3 LIVE Updates: बंगाल के बीजेपी सांसदों से मिले प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने आज बंगाल के बीजेपी सांसदों से मुलाकात की और चुनाव के मद्देनजर हुई बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि हमें कड़ी मेहनत करनी है और यह सुनिश्चित करना है कि हम बंगाल में चुनाव जीतें. आप लोग बहुत आगे बढ़ चुके हैं. ममता बनर्जी की सत्ता के खिलाफ लड़ाई को जारी रखना होगा. SIR को लेकर उन्होंने कहा कि ये शुद्धिकरण की प्रक्रिया है, होनी ही है. वहीं केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से लगातार संपर्क करना है. सोशल मीडिया के जरिए केंद्र सरकार के कामों को भी जनता तक पहुंचाने का निर्देश है.

11:47 (IST) 3 Dec 2025
Parliament Winter Session Day-3 LIVE Updates: इमरान मसूद सिलेंडर लेकर आए संसद

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर ध्यान आकर्षित करने के लिए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद संसद में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे और आरोप लगाया कि हालत इतनी खराब है, फिर भी सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही.

11:42 (IST) 3 Dec 2025
Parliament Winter Session Day-3 LIVE Updates: बुलडोजर एक्शन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

बिहार में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ सीपीआई एमएल सांसदों राजाराम सिंह और अभय कुशवाहा के द्वारा संसद भवन में विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसमें गरीब की रोजी रोटी छीनना बंद करो... के नारे लगाए गए. आरा से सांसद राजा राम सिंह ने News24 से कहा कि चुनाव से पहले 10000 रुपये देकर वोट खरीदा गया और चुनाव के बाद आजीविका छीनी जा रही है. बुलडोजर एक्शन तुरंत बंद होना चाहिए.

11:24 (IST) 3 Dec 2025
Parliament Winter Session Day-3 LIVE Updates: खास मास्क पहनकर आए दीपेंद्र हुड्डा

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज संसद में खास मास्क पहनकर आए हैं, क्योंकि आज कांग्रेस SIR पर चर्चा की मांग पूरी होने के बाद श्रम कानूनों और दिल्ली में वायु प्रदूषण का मुद्दा लेकर आई है.

11:11 (IST) 3 Dec 2025
Parliament Winter Session Day-3 LIVE Updates: सदन के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू

शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है और प्रश्नकाल चल रहा है. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हमें दिल्ली में वायु प्रदूषण जैसी अन्य चीजों पर भी चर्चा करनी चाहिए. हमें कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करनी चाहिए, जो महत्वपूर्ण हैं.

10:54 (IST) 3 Dec 2025
Parliament Winter Session Day-3 LIVE Updates: श्रम कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

संसद में आज विपक्ष श्रम कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है, जिसमें सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हैं.

10:25 (IST) 3 Dec 2025
Parliament Winter Session Day-3 LIVE Updates: आप संसद संजय सिंह का केंद्र पर निशाना

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने संसद सत्र की तीसरे दिन का कार्यवाही शुरू होने से पहले अपने X हैंडल पर ट्वीट लिखा. उन्होंने लिखा कि जिनके पुरखों ने देश के साथ गद्दारी की, क्रांतिकारियों के खिलाफ मुखबिरी की. तिरंगे का विरोध किया. 52 साल तक RSS ने तिरंगा झंडा नहीं फहराया. वो सदन में 'वंदेमातरम्' पर चर्चा चाहते हैं. हम तैयार हैं, लेकिन जिस SIR में मोदी सरकार ने 30 BLOs की हत्या की, पहले उस पर बात करो.

10:15 (IST) 3 Dec 2025
Parliament Winter Session Day-3 LIVE Updates: इंडिया ब्लॉक की मीटिंग शुरू

संसद भवन में मल्लिकार्जुन खड़गे के चैम्बर में इंडिया गठबंधन की मीटिंग चल रही है, जिसमें सभी सहयोगी दलों के फ्लोर लीडर्स मौजूद हैं. बैठक में SIR के विरोध को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. 2 दिन के हंगामे के बाद कल सरकार ने विपक्ष की बड़ी मांग मान ली और SIR पर चर्चा के लिए हामी भरी. जिसके चलते विपक्ष ने आज हंगामा नहीं करने पर सहमति जताई.

09:47 (IST) 3 Dec 2025
Parliament Winter Session Day-3 LIVE Updates: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल का बयान

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि निश्चित रूप से, हमारी सरकार ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि सदन में चर्चा के तहत आने वाले मुद्दों पर आराम से बहस हो सके. लेकिन विपक्ष जिस तरह से सदन में बाधा डालता है, वह लोकतंत्र की गरिमा के अनुरूप नहीं है. मुझे पूरा विश्वास है कि जब दोनों मुद्दों पर चर्चा होगी, तो विपक्ष सकारात्मक सोच बनाए रखेगा और चर्चा को सार्थक बनाएगा.

09:16 (IST) 3 Dec 2025
Parliament Winter Session Day-3 LIVE Updates: कांग्रेस सांसद का कार्य स्थगन नोटिस

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने श्रम कानूनों पर चर्चा की मांग करते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित करने का नोटिस दिया.

08:32 (IST) 3 Dec 2025
Parliament Winter Session Day-3 LIVE Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन आज

दिल्ली में संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है, जो एक दिसंबर को शुरू हुआ था. सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा और 15 बैठकें लगेंगी. सत्र के पहले 2 दिन विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं. विपक्ष की मांग SIR पर चर्चा कराने की है, इसलिए विपक्ष 2 दिन से सदन चलने नहीं दे रहा है. लोकसभा स्पीकर के आग्रह के बाद विपक्ष हंगाम नहीं करने के लिए राजी हुआ है, लेकिन इस पर फाइनल फैसला आज फ्लोर लीडर्स की मीटिंग में लिया जाएगा.

First published on: Dec 03, 2025 08:17 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.