Parliament Winter Session 2023: संसद का शीतकालीन सत्र इस बार ऐतिहासिक होने जा रहा है। 13 दिसंबर को संसद हमले की 22वीं बरसी पर दो युवक सांसद पास के जरिये लोकसभा की विजिटर्स गैलरी तक पहुंचे। उनमें से एक लोकसभा में कूदा और कनस्तर से पीला धुआं छोड़ दिया। इसके बाद अफरातफरी मच गई। इस घटना से पहले संसद का सत्र बिना हंगामे के चल रहा था। लेकिन घटना के बाद संसद की शांति पूरी तरह भंग हो गई। अब तक सुरक्षा चूक मामले में हंगामे को लेकर 141 सांसद निलंबित हो चुके हैं। इसमें लोकसभा में तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी को छोड़कर सभी सांसद निलंबित हो चुके हैं। वहीं राज्यसभा में 48 सांसद अब तक सस्पेंड हो चुके हैं।
इसको लेकर विपक्ष के सभी सांसद संसद के मकर गेट पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आइये जानते हैं सांसदों के निलंबन को लेकर किसकी क्या प्रतिक्रिया रही।
बिना चर्चा के कानून पास कराना चाहती है सरकार
कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि शीतकालीन सत्र के शेष समय में सरकार ने संसद को पूरी तरह से अवैध कर दिया है। ताकि बिना किसी चर्चा के कठोर कानूनों को पारित कराया जा सके।
#WATCH | On 49 more opposition MPs suspended from Parliament for the remainder of Winter Session, Congress leader Manish Tewari says, "Parliament has been totally delegitimised. This is to lay the framework for passing the most draconian laws in Parliament…" pic.twitter.com/riawMUy0Hv
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 19, 2023
लोकसभा में अपने समेत 49 सांसदों के निलंबर पर बसपा सांसद दानिश अली ने कहा कि यह अजीब बात है अध्यक्ष कहते हैं कि हमने संसदीय मर्यादा का उल्लंघन किया है इसलिए हमें सस्पेंड किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार से सवाल पूछना कैसे अमर्यादित हो सकता है। जब संसद में एक सांसद को गालियां दी गईं तब मर्यादा का उल्लंघन का नहीं हुआ लेकिन सवाल पूछने से मर्यादा का उल्लंघन हो गया।
#WATCH | On suspension of 49 Opposition MPs from Lok Sabha, including his own, Danish Ali says, "It is strange that the Speaker says that we are being suspended as we have violated the Parliamentary decorum. How does asking questions to the Government qualify as violation of… pic.twitter.com/oit7uqsWLV
— ANI (@ANI) December 19, 2023
विपक्ष मुक्त सदन चाहती है सरकार- थरूर
सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि सरकार विपक्ष मुक्त लोकसभा चाहती हैं। वे राज्यसभा में भी कुछ ऐसा ही करने जा रहे हैं। सरकार बिना किसी चर्चा के विधेयकों को पारित कराना चाहती हैं। आज मैं अपने सहयोगियों के साथ इस विरोध में शामिल हो रहा हूं।
#WATCH | On suspension of more than 40 MPs from Lok Sabha, including his own, Congress MP Shashi Tharoor says, "…It is clear that they want an Opposition-mukt Lok Sabha and they will do something similar in Rajya Sabha. At this point, unfortunately, we have to start writing… pic.twitter.com/mh9LeXEgiB
— ANI (@ANI) December 19, 2023
शीतकालीन सत्र में सांसदों के निलंबन को लेकर लोकसभा सांसद डिपंल यादव ने कहा कि सरकार की विफलता के कारण ही संसद की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हुई है। अब सरकार विपक्ष के सांसदों को सस्पेंड कर रही है। ताकि उनकी चूक देश के सामने नहीं आ सके।
#WATCH | "This is ultimately the failure of the government," says Samajwadi Party Lok Sabha MP Dimple Yadav on her suspension for the remainder of the winter session of Parliament. pic.twitter.com/2kxN9HNQaD
— ANI (@ANI) December 19, 2023