Nari Shakti Vandan Adhiniyam : संसद के विशेष सत्र (Parliament Special Session ) का आज चौथा दिन है। आज संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा में आज महिला अरक्षण बिल (Women Reservation Bill) यानी नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पेश किया जाएगा।
इससे पहले बुधवार को महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पास हुआ। संसद की निचली सदन में नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल को दो तिहाई बहुमत से मंजूरी मिली। इस बिल के पक्ष में 454 वोट जबकि विरोध में मात्र 2 वोट पड़े। AIMIM के दो सांसदों ने बिल के विरोध में वोट डाला ।
नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पर वोटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में मौजूद रहे। लोकसभा से महिला आरक्षण बिल पर मुहर को प्रधानमंत्री मोदी ने ऐतिहासिक बताया। इससे पहले महिला आरक्षण बिल पर चर्चा में लोकसभा के करीब 60 सांसदों ने लिया भाग लिया।
उम्मीद है राज्यसभा से भी नारी शक्ति वंदन विधेयक संशोधन पास हो जाएगा। हालांकि मोदी सरकार के पास इसके लिए पर्याप्त बहुमत नहीं है। 239 सदस्यीय राज्यसभा में एनडीए गठबंधन के पास फिलहाल 112 का संख्याबल है जो बहुमत के आकंड़े से कम है, लेकिन बीजेडी, वाईएसआर कांग्रेस समेत कई अन्य तटस्थ दलों का भी सरकार को समर्थन मिल सकता है। इसके साथ ही सरकार के सामने चुनौती ये है कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक संविधान संशोधन विधेयक है, ऐसे में इसे पास करने के लिए दो तिहाई यानी 158 सांसदों का समर्थन की जरूरत होगी।
राज्यसभा से पास होने के बाद इस बिल को राष्ट्रपति के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा बिल। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल एक कानून बन जाएगा।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें