Parliament Security Rules: संसद की सुरक्षा में बुधवार को 2001 हमले की बरसी पर बड़ी चूक सामने आई। दो युवकों ने दर्शक दीर्घा से सांसदों के बीच छलांग लगा दी। इसके बाद उन्होंने स्प्रे कर लोकसभा को धुआं-धुआं कर दिया। इसी तरह का प्रदर्शन संसद के बाहर भी हुआ। संसद में अचानक हुए इस ‘स्मोक अटैक’ ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इसके बाद संसद की सुरक्षा को और कड़ी किया गया है।
जानकारी के अनुसार, फिलहाल संसद परिसर को आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही सिक्योरिटी प्रोटोकॉल में भी बदलाव किया गया है। सांसदों, स्टाफ सदस्यों और प्रेस को अलग-अलग प्रवेश द्वार आवंटित किया है। विजिटर्स अब चौथे द्वार से प्रवेश करेंगे। फिलहाल विजिटर पास जारी करने की व्यवस्था को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा, अब दर्शक दीर्घा को कांच से ढंकने की व्यवस्था की जाएगी। दूसरी ओर, संसद में हवाईअड्डों की तरह बॉडी स्कैन मशीनें लगाई जाएंगी।
Parliament security breach: No passes for visitors' gallery till further orders, says sources
Read @ANI Story | https://t.co/EjVFUfk37r#ParliamentSecurityBreach #LokSabha #OmBirla pic.twitter.com/q8I0VZSrKd
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) December 13, 2023
प्रदर्शनकारियों की पहचान लखनऊ के सागर शर्मा और मैसूर के डी मनोरंजन के रूप में की गई है। उन्होंने ही संसद में छलांग लगाकर सांसदों के बीच स्प्रे किया था। हालांकि सांसदों ने उन्हें पकड़कर जमकर पिटाई की।
#WATCH | Gurugram: On the arrest of four suspects in connection with the Parliament security breach, Varun Dahiya, Gurugram ACP (Crime) says, "Investigation is going on in the matter and those who are accused, action will be taken against them…" pic.twitter.com/xFDFEtMM6T
— ANI (@ANI) December 13, 2023
दूसरी ओर बाहर मौजूद युवक की पहचान महाराष्ट्र के लातूर के अमोल शिंदे और महिला की पहचान हरियाणा के जींद की नीलम देवी के तौर पर की गई है। चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में कुल 6 आरोपी बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने गुरुग्राम में बैठकर इसकी साजिश रची।
18 सेकेंड में खुली संसद की सुरक्षा व्यवस्था की पोल, देखें वीडियो #ParliamentAttack #SecurityBreach | #Parliament pic.twitter.com/OEx2iEXn6J
— News24 (@news24tvchannel) December 13, 2023
बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी युवाओं को मैसूर से सांसद प्रताप सिम्हा के रेफरेंस पर विजिटर पास दिए गए थे। सिम्हा आरोपियों में से एक मनोरंजन डी को जानते हैं। मनोरंजन ने ही दूसरे लोगों के पास नए संसद भवन को देखने के लिए बनवाए थे। फिलहाल दिल्ली पुलिस की आतंकवाद विरोधी सेल इस घटना की जांच कर रही है। जिसमें इस घटना के संबंध में कई खुलासे होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की जीवनी लिख चर्चा में आए थे प्रताप सिम्हा, संसद की सुरक्षा में चूक से सांसद पर उठा सवाल
ये भी पढ़ें: ‘बेरोजगारी से तंग थी बेटी’, संसद के बाहर स्प्रे करने वाली आरोपी की मां का बयान
ये भी पढ़ें: संसद में घुसे शख्स की 11 सांसदों ने की जमकर धुनाई, बाल पकड़कर लगाई मार, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें: 22 साल पहले संसद में 30 मिनट तक चली थीं ताबड़तोड़ गोलियां, बरसी के दिन फिर हुई सुरक्षा में बड़ी चूक
ये भी पढ़ें: दो लोगों ने संसद को किया धुआं-धुआं
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने उठाए संसद की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल, लोकसभा स्पीकर बिड़ला ने बुलाई सर्वदलीय बैठक