---विज्ञापन---

‘बेरोजगारी से तंग थी बेटी’, संसद के बाहर स्प्रे करने वाली आरोपी की मां का बयान

Parliament Security Breach Accused Neelam: जींद के गांव घासो की रहने वाली युवती के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी बेरोजगारी से परेशान थी। 

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 13, 2023 18:15
Share :
parliament security breach accused neelam mother says Daughter fed up with unemployment
parliament security breach accused neelam mother says Daughter fed up with unemployment

सोमनाथ गोयल, जींद: 

Parliament Security Breach Accused Neelam: संसद पर हमले की बरसी के अवसर पर बुधवार को सुरक्षा में गंभीर चूक सामने आई। लोकसभा में विजिटर्स गैलरी से अचानक दो शख्स सांसदों के बीच कूद गए। इसके बाद उन्होंने स्प्रे छिड़ककर लोकसभा को धुआं-धुआं कर दिया। इस मामले में हिरासत में लिए आरोपी में एक महिला जींद की भी है। हरियाणा के जींद के गांव घासो की रहने वाली युवती के परिजनों का कहना है कि बेरोजगारी के चलते उनकी बेटी परेशान रहती थी।

इससे अच्छा कि मर जाऊं

वह कहती थी- मैंने इतनी पढ़ाई की है, लेकिन दो रोटियों का साधन नहीं जुटा पा रही हूं। इससे अच्छा कि मर जाऊं। परिजनों का यह भी कहना है कि आरोपी युवती नीलम काफी पढ़ी लिखी है। उसने बीए, एमए, बीएड, एमफिल, एचटेट, नेट पास की हुई है। इसके बावजूद उसे नौकरी नहीं मिल रही थी। वह अक्सर बेरोजगारी से दुखी रहती थी।

बेटी ने आज की घटना के बारे में कुछ नहीं बताया

आरोपी नीलम की मां सरस्वती का कहना है कि वह कई महीने पहले पढ़ाई के लिए हिसार गई हुई थी। आज ही उससे बात हुई थी। उसने मेरा हालचाल पूछा क्योंकि मैं बीमार थी और मुझे ग्लूकोज चढ़ा था। बेटी ने कहा कि अपना इलाज अच्छे से करवा लेना। बेटी ने आज की घटना के बारे में कुछ नहीं बताया और न ही यह बताया कि वह दिल्ली में है।

नौकरी न मिलने से दुखी रहती थी

वहीं नीलम के भाई रामनिवास का कहना है कि नौकरी न मिलने से वह दुखी रहती थी। बेरोजगारी के मुद्दों को उठाने के लिए वह ‘किसान आंदोलन’ में भी गई, लेकिन हमने आंदोलन छुड़ाने के बाद उसे पढ़ाई के लिए हिसार भेज दिया।

अब वह कई महीने से ही हिसार में रह रही थी। संसद भवन के अंदर दो और बाहर दो आरोपियों ने स्प्रे किया। इस मामले में कुल 6 आरोपी बताए जा रहे हैं। चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं, जबकि दो फरार हैं। इस सुरक्षा चूक के बाद सर्वदलीय बैठक में परिसर की सुरक्षा बढ़ाने पर बात हुई है। बताया जा रहा है कि विजिटर गैलरी पास को अगले आदेश तक बैन कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: संसद में घुसे शख्स की 11 सांसदों ने की जमकर धुनाई, बाल पकड़कर लगाई मार, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें: 22 साल पहले संसद में 30 मिनट तक चली थीं ताबड़तोड़ गोलियां, बरसी के दिन फिर हुई सुरक्षा में बड़ी चूक 

ये भी पढ़ें: दो लोगों ने संसद को किया धुआं-धुआं

ये भी पढ़ें: Parliament Security Breach: इंटेलिजेंस ब्यूरो कर रहा सुरक्षा में सेंध लगाने वालों से पूछताछ, आरोपियों के घर भेजी गई टीम

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने उठाए संसद की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल, लोकसभा स्पीकर बिड़ला ने बुलाई सर्वदलीय बैठक 

First published on: Dec 13, 2023 05:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें