---विज्ञापन---

देश

Monsoon Session में सिर्फ दो दिन हुआ काम, एक्शन मोड में सरकार, बदली रणनीति

Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र अब तक हंगामे की भेंट चढ़ा हुआ है। 11 दिनों में सिर्फ दो दिन ही कामकाज हो पाया है, लेकिन अब सत्ता पक्ष ने तय कर लिया है कि चाहे विपक्ष का हंगामा जारी रहे, लेकिन अब कार्यों को और नहीं टाला जाएगा।

Author Written By: Shabnaz Author Edited By : Shabnaz Updated: Aug 4, 2025 14:28
Parliament Monsoon Session
Photo Credit- X

Monsoon Session: आज संसद का मानसून सत्र का 11वां दिन है। इन दिनों में केवल दो ही कामकाज हो पाया है। संसद के शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो जाता है, जिसके बाद संसद स्थगित कर दी जाती है। मगर अब सरकार ने रणनीति बदलने का फैसला किया है। दरअसल, सरकार ने फैसला किया है कि अब विपक्ष का हंगामा होगा फिर भी विधायी कार्य को और टाला नहीं जाएगा। कल से सरकार संसद में बिल पास कराने की दिशा में आगे बढ़ेगी। आज फिर से लोकसभा की कार्यवाही 5 अगस्त सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

सरकार ने बदली अपनी रणनीति

संसद के भीतर गतिरोध जारी है। विपक्ष अडिग है SIR पर चर्चा की मांग के साथ लिहाजा रोजाना के हंगामे से कार्यवाही बाधित हो रही है, लेकिन अब सरकार ने रणनीति बदल दी है। सूत्रों के मुताबिक, कल से सत्ता पक्ष संसद में जरूरी विधायी कार्य आगे बढ़ेंगे। इस बीच चाहे विपक्ष का शोर-शराबा जारी ही क्यों न रहे। लोकसभा अध्यक्ष ने गतिरोध खत्म करने के लिए बैठक भी बुलाई थी, लेकिन विपक्ष ने हंगामा रोकने का कोई ठोस भरोसा नहीं दिया। ऐसे में सरकार अब वेट एंड वॉच के बजाय ‘एक्शन मोड’ में आ चुकी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने नहीं कराया था सीजफायर, खुद पाकिस्तान ने लगाई थी गुहार, विदेश मंत्री का बड़ा बयान

टकराव और तेज होने की संभावना

सरकार के पास मानसून सत्र में कई अहम विधेयक हैं जिन्हें पास कराना जरूरी है। अब साफ है कि यह सब कुछ हंगामे के बीच ही किया जाएगा। कुल मिलाकर कल से संसद में टकराव और तेज होने की संभावना है। एक तरफ सरकार बिल पास कराने पर अडिग हैं। वहीं, विपक्ष भी सरकार को घेरने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहता, जिससे टकराव और बढ़ सकता है।

आज की कार्यवाही के दौरान मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि ‘आज सदन की स्थिति देखकर मुझे दुख हो रहा है। उन्होंने विपक्ष के हंगामे पर कहा कि ‘आप केवल वह नहीं कह रहे हैं, जो आप कहना चाहते हैं, बल्कि सदन का समय भी बर्बाद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Video: ‘मैं दुनिया को मनाने में लगा हूं…’, लोकसभा में अखिलेश यादव ने पढ़ी शायरी

First published on: Aug 04, 2025 02:28 PM

संबंधित खबरें