First IAS Officer From Bishnoi Community: UPSC भारत का सबसे कठिन एग्जाम है, जिसे क्लियर करना हर किसी के लिए संभव नहीं है। हर साल सैकड़ों लोग ये एग्जाम देते हैं, जिसमें से केवल कुछ लोग ही इसे क्लियर कर पाते हैं। परी बिश्नोई भी उन लोगों में से ही एक हैं, जो राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली हैं। परी के इस सफर की कहानी बहुत अनोखी है। बता दें कि परी अपने कम्युनिटी की पहली सदस्य हैं, जिन्होंने UPSC परीक्षा पास की। फिलहाल वह सिक्किम में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पद पर हैं। आइए जानते हैं कि परी को किसने प्रेरित किया।
मां से हुई प्रेरित
परी बिश्नोई ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देती है। परी की मां राजस्थान में एक पुलिस अधिकारी हैं। IAS अधिकारी परी बिश्नोई ने 2019 में एमए पूरा करने के बाद 2020 में आल इंडिया 30 रैंक हासिल की और जिसके बाद वह आईएएस अधिकारी बनीं। ब्यूरोक्रेसी में सबसे हाई पोजिशन पर काम करने के लिए परी ने बहुत मेहनत की, जिसने उनके बिश्नोई समुदाय को बहुत गौरवान्वित किया है। इसके साथ ही परी UPSC परीक्षा पास करने वाली अपनी समुदाय की सबसे पहली व्यक्ति बन गई हैं। परी सिक्किम के गंगटोक में सब-डिविजनल ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं और इससे पहले पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्रेटरी के पद पर काम करती थीं।
फैमिली और अकादमिक
परी के माता-पिता ने बहुत ही हाई स्टैंडर्ड और अनुशासन के साथ परी का पालन-पोषण किया। जहां उनकी माता जी जीआरपी में एक पुलिस अधिकारी है, वहीं उनके पिता एक वकील है। परी मां के काम ने उनकी रुचि सिविल सर्विसेज में जगाई। परी ने अजमेर के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में अपनी प्राइमरी शिक्षा पूरी की। इसके बाद हाई एजुकेशन के लिए वे दिल्ली चली गई, जहां उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर विमेन से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और बाद में अजमेर में ADM विश्वविद्यालय से पोलिटिकल साइंस से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है।
कैसे की तैयारी?
परी में IAS अधिकारी बनने की इच्छा उनके स्कूल के समय से ही थी। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद परी ने अपनी तैयारी पर ध्यान देने के लिए कुछ कड़े कदम उठाए। सबसे पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट किए और फोन का इस्तेमाल बहुत कम कर दिया। जिसके बाद 2019 में 23 साल की उम्र में उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की और 30वीं रैंक हासिल की।
एक इंटरव्यू के दौरान उसकी मां ने बताया कि IAS अधिकारी बनने के लिए परी ने UPSC परीक्षा की तैयारी के दौरान अपने फोन का इस्तेमाल भी नहीं किया। यहां तक कि उनकी मां ने UPSC की तैयारी के दौरान उनके जीवन की तुलना एक मॉन्क से की है। हाल ही में परी ने हरियाणा के आदमपुर से सबसे कम उम्र के विधायक भव्य बिश्नोई से शादी की। भव्य भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं और एक प्रमुख राजनीतिक परिवार का हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें – School Holidays: 2025 में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल? देखें जनवरी से दिसंबर तक की स्कूलों की छुट्टी की लिस्ट